UP Politics: कमलनाथ के बयान पर अखिलेश के 'समर्थन' में उतरे केशव प्रसाद मौर्य, कांग्रेस नेता को दे डाली ये नसीहत
UP News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ से कांग्रेस और सपा में चल रहे आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर जब पूछा गया तो उनका बयान चर्चा का विषय बन गया.
Kamal Nath Statement on Akhilesh Yadav: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर दिए गए बयान को लेकर सियासत गर्म है. इसी बीच जहां सपा कार्यकर्ता कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान से नाराज हैं तो अब उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी पूर्व सीएम कमलनाथ को इस बयान को लेकर नसीहत दी है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एमपी कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के बयान पर एक्स पर लिखा-"समाजवादी पार्टी के मुखिया हैं अखिलेश यादव. मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का उनको ‘अखिलेश-वखिलेश’ कहना उचित नहीं है. उनका नाम सम्मान से लिया जाना चाहिए." बता दें कि छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ से कांग्रेस और सपा में चल रहे आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर जब पूछा गया तो उनका बयान चर्चा का विषय बन गया. कांग्रेस नेता कमलनाथ से अखिलेश यादव की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा- अरे भाई छोड़ो अखिलेश, वखिलेश...'
समाजवादी पार्टी के मुखिया हैं श्री अखिलेश यादव जी। मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी का उनको ‘अखिलेश-वखिलेश’ कहना उचित नहीं है। उनका नाम सम्मान से लिया जाना चाहिए।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) October 20, 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा द्वारा अपने उम्मीदवार घोषित करने से कांग्रेस नेताओं में नाराजगी. वहीं कांग्रेस नेताओं के बयानों को लेकर और सीट बंटवारे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव भी कांग्रेस से खासा नाराज हैं. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज बता दिया है. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस और सपा नेताओं में बयानबाजी जारी है, जिसके बाद लोकसभा चुनाव के लिए बनाया गया विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन अब टूटता हुआ नजर आ रहा है.