(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mukhtar Ansari Life Imprisonment: 'सपा सरकार बिरयानी खिलाती थी', मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा होने पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
Mukhtar Ansari Life Imprisonment: तीन अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की उनके लहुराबीर आवास के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अब 32 साल बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है.
Awadhesh Rai Murder Case: कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या के मामले में गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एक अदालत ने आज सोमवार (5 जून) को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इस हत्याकांड में कोर्ट ने 32 साल बाद फैसला सुनाया है. वहीं मुख्तार अंसारी की सजा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा होने पर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि अब कानून की ताकत से उन्हें सजा दी जा रही है जिन्हें सपा सरकार संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी.
वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा कि "कुख्यात अपराधी मुख़्तार अंसारी को सजा का स्वागत करता हूँ,सजा भाजपा सरकार में ठोस पैरवी का नतीजा है, सपा सरकार जिन्हें संरक्षण देती थी, बिरयानी खिलाती थी,अब उन्हें क़ानून की ताक़त से सजा मिल रही है!" इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने दूसरे ट्वीट में लिखा-"यूपी को अपराध के लिए नहीं, वर्तमान में सबका साथ,सबका विकास के लिए, बिना भेदभाव गरीबों के कल्याण के लिए, सुशासन और चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए अपराध करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए जाना और पहचाना जा रहा है! बदल रहा है उत्तर प्रदेश!"
बता दें कि कांग्रेस नेता अजय राय के भाई अवधेश राय की तीन अगस्त 1991 को उनके लहुराबीर आवास के दरवाजे पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के मामले में मुख्तार अंसारी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अब वाराणसी की एक अदालत ने 30 साल से भी अधिक समय पहले हुई इस हत्याकांड में फैसला सुनाया है. अवधेश राय की हत्या के मामले में गैंगस्टर नेता मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है, यह सजा एमपी-एमएलए अदालत के विशेष न्यायाधीश अवनीश गौतम ने सुनाई है.