UP Politics: पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बीजेपी नेता जमकर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस बैठक पर कटाक्ष किया है. डिप्टी सीएम ने इस बैठक को लेकर कहा कि महा बैठक में महामंथन का नतीजा खोदा पहाड़ निकली चुहिया जैसा है, क्योंकि परिवारवादी तंत्र चोर-चोर मौसेरे भाई हैं.


वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा-"पटना में महाठगबंधन की महा बैठक में महामंथन का नतीजा- "खोदा पहाड़ निकली चुहिया"।। 2024 में मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ही बनेंगे, भाजपा 300+ भाजपा गठबंधन 400+ देश की जनता भाजपा और मोदी जी के साथ है जबकि परिवारवादी तंत्र चोर-चोर मौसेरे भाई हैं." इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर देश में जो बीजेपी का महाजनसंपर्क अभियान चल रहा है उसमे देश की 543 लोक सभा में भारी जनसमर्थन देखकर घबरा कर मोदी, बीजेपी विरोधी जो नेता हैं आज उनकी पटना में बैठक हुई है. पटना की विपक्षी दलों की बैठक खोदा पहाड़ निकली चुहिया है और इस बैठक में कुछ नही निकला और किसी ने भी पीएम दावेदारी नही छोड़ी. इस विपक्ष को मोदी-फोबिया हो गया है.



इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा है कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे. बता दें कि पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में 17 दलों के नेता शामिल हुए थे. इस बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे.


Opposition Parties Meeting: पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, कहा- 'हम सब मिलकर...'