Keshav Prasad Maurya News: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए सवाल उठाया कि क्या अखिलेश भारत छोड़ो आंदोलन में झंडा लेकर गए थे. मौर्य ने इसके साथ ही कहा कि अखिलेश ने कभी भी मंच से ‘भारत माता की जय’ नहीं बोला है. पत्रकारों से बातचीत में उप मुख्यमंत्री मौर्य ने दावा किया, ''2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, सपा और बसपा का कहीं पता भी नहीं चलेगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सहयोगी दलों के सहयोग से प्रदेश की सभी 80 सीटें जीतेंगी. पूरा देश मोदी मय है और मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.''
घर-घर तिरंगा लहरा रहा है- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
मौर्य से जब अखिलेश यादव के बीजेपी और संघ द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किये जाने वाले बयान के बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''क्या अखिलेश भारत छोड़ो आंदोलन में झंडा लेकर गए थे. अखिलेश ने कभी भी मंच से भारत माता की जय नहीं बोला है.'' उन्होंने यह भी कहा कि यह बीजेपी की ताकत है लोग मंदिर मंदिर जा रहे हैं. आज घर-घर तिरंगा लहरा रहा है यह किसी से छिपाने की जरूरत नहीं है.
अखिलेश का लोक जागरण अभियान में बीजेपी और आरएसएस पर हमला
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोक जागरण अभियान के तहत शुक्रवार को फतेहपुर में समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘बीजेपी की विचारधारा के लोगों और उनके मातृ संगठन (आरएसएस) ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में हुए भारत छोड़ो आंदोलन का विरोध किया था. उसी को छिपाने के लिए अब घर-घर झंडा लगाने का काम करते हैं.''
Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव से पहले अखिलेश यादव का राजभर और बीजेपी पर निशाना, कर दिया ये दावा