Lok Sabha Elections: '...अब 75 प्रतिशत वोट हमारा और बाकी में बंटवारा', केशव प्रसाद मौर्य का 'मिशन-80' पर बड़ा दावा
UP News: केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने का लक्ष्य रखने की बात कही. उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया पर भी कटाक्ष किया.
Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार (25 सितंबर) को बीजेपी कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जमकर मेहनत करने का आह्वान किया. बीजेपी के वरिष्ठ नेता लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा की ओर से आयोजित सोशल मीडिया कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "हमें एक-एक बूथ को एक-एक लोकसभा सीट की तरह लेना है. '100 में 60 वोट हमारा है' का युग चला गया है. अब 100 में 75 प्रतिशत वोट हमारा है, 25 प्रतिशत में बंटवारा है और बंटवारे में भी हमारा है. इसी लक्ष्य को लेकर डट जाओ. 'सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास' के दम पर यूपी की सभी लोकसभा सीटों पर हम जीत दर्ज करेंगे."
आरक्षण के लिए महिलाओं को दी बधाई
महिला आरक्षण बिल का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा, "पीएम मोदी के नेतृत्व में नई संसद के अंदर देश की मातृशक्ति का वंदन हुआ है. महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का बिल संसद में पास हो गया है. मैं सभी महिलाओं को इसके लिए बधाई देता हूं."
"पॉजिटिव प्रचार पर फोकस करना है"
केशव प्रसाद मौर्य ने पिछड़ा वर्ग मोर्चा की सोशल मीडिया कार्यशाला का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, "सोशल मीडिया के माध्यम से हमें पॉजिटिव प्रचार पर फोकस करना है. हमारी सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. इन कार्यों की चर्चा सकारात्मक रूप से करना है ताकि जनता हमें एक विकल्प के रूप में नहीं व्यवस्था परिवर्तन के माध्यम के रूप में देखें."
यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा, "विपक्ष की ओर से चलाए जा रहे प्रोपेगेंडा को हमें रोकना होगा. समाज के सभी वर्ग पीएम मोदी और बीजेपी के साथ हैं, खासकर ओबीसी, जो चट्टान की तरह खड़े हैं. 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें जीतेगी."
विपक्षी गठबंधन पर कसा तंज
विपक्षी गठबंधन इंडिया पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "ये उनके 'ठगबंधन' की समस्या है. उनके पास कोई नीति या नेता नहीं है, लेकिन हर कोई प्रधानमंत्री पद का दावेदार है, भले ही वे एक भी सीट न जीतें. देश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है और तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी."
ये भी पढ़ें-
I.N.D.I.A को घमंडिया गठबंधन कहने पर अखिलेश यादव का पलटवार, जानें क्या बोले सपा अध्यक्ष