Keshav Prasad Maurya on Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि जितनी लड़ाई बूथ पर लड़नी पड़ती है उससे ज्यादा लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़नी पड़ती है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय जो युद्ध है वह महाभारत तो नहीं है लेकिन 2024 का चुनाव महाभारत से कम भी नहीं है. वहीं बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि आप सभी लोगों ने सुनील बंसल के साथ लंबे समय तक काम किया है लेकिन आज मैं कह सकता हूं महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने उस कमी को पूरा कर दिया है.


वहीं डिप्टी सीएम ने केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया कि साल 2024 का चुनाव केवल विपक्ष ही नहीं बल्कि दुनिया की तमाम ताकतें बीजेपी को हराने के लिए लड़ेंगी. इसके अलावा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीट में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज ब्रह्मास्त्र बीजेपी के सोशल मीडिया योद्धाओं के पास है जिससे वो विपक्ष के हर तीर को धराशायी कर सकते हैं.


यूपी निकाय चुनाव में मिली बड़ी जीत के बाद अब बीजेपी की निगाहें लोकसभा चुनाव 2024 पर हैं. वहीं यूपी में मिशन 24 के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है और उसने अपनी पूरी रणनीति के साथ काम करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीट जीतने का दावा किया है. वहीं विपक्ष भी लोकसभा चुनाव में अपनी नई रणनीति के साथ मैदान में है. हालांकि अभी लोकसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी की तरफ से गठबंधन का एलान नहीं हुआ है. वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती की पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में रहेंगी.


New Parliament Building: 'ब्राह्मणवाद के पैरों पर नतमस्तक बीजेपी सरकार', सेंगोल की स्थापना पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य