नोएडा। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल कल यानि 30 मई को पूरा ह रहा है। एक साल में क्या उपलब्धियां रहीं, इस पर एबीपी गंगा ने अपने खास कार्यक्रम ''मोदी का सिक्सर'' में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से बात की। एबीपी गंगा के संपादक राजकिशोर ने उनसे सरकार की चुनौतियों और उपलब्धियों पर सवाल-जवाब किये। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के पांच साल और दूसरे कार्यकाल का एक साल यानी छह साल में सरकार ने कितने गगनचुंबी छक्के लगाये।


मोदी सरकार 2 पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में किये गये कार्यों को लेकर मैं सरकार को बधाई देता हूं। पीएम मोदी की अगुवाई में हमें विजय प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों को छोड़ दें तो ज्यादातर जगह हमने विजय पाई है। मौर्य ने इस मौके पर कहा कि 2019 को लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा ने गठबंधन किया था लेकिन विपक्ष के सपने चूर चूर हो गये।


उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने ताबड़तोड़ फैसले लिये। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय एकता के लिये जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को खत्म किया। इसे फैसले के लिये सरकार बधाई की पात्र है। इसके अलावा उन्होंने राम मंदिर पर फैसले को लेकर कहा कि इस दौर में कोर्ट में लगातार 40 दिन सुनवाई चली और मंदिर बनाने का रास्ता साफ हुआ। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुये कहा कि पहले पूछते थे कि मंदिर वही बनाएंगे तारीख नहीं बताएंगे लेकिन अब कोई नहीं पूछता।


संपादक राजकिशोर के नागरिकता संशोधन कानून से जुड़े सवाल पर यूपी के डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार का ये फैसला सही था। बांग्लादेश, पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों पर जुल्म हो रहे थे और जो भारत में रह रहे थे उन्हें नागरिकता देने का फैसला सरकार का सबसे शानदार फैसला था। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने इस दौरान लोगों को भड़काने का काम किया था, जिसकी वजह से कुछ दिक्कतें हुईं। विपक्ष पर आरोप लगाते हुये मौर्य ने कहा कि इस मुद्दे पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की गई।


प्रवासी श्रमिकों के मुद्दे पर राजकिशोर इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी का चर्चा की श्रमिकों को प्रवासी क्यों कहा गया। मौर्य ने इस पर कहा कि वे प्रवासी नहीं हैं, वे हमारे परिवार का हिस्सा हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उन्हें राजनीति करने की आदत है।