Keshav Prasad Maurya Attack Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में मुख्तार अंसारी की मौत पर खुलकर प्रतिक्रिया दी है. मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि माफिया मरा, कितने घरों में दिवाली मनाई गई होगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत कोई फैक्टर नहीं है, जिनके सुहाग छीने गए होंगे, जिनकी राखियां छीनी गई होंगी, जिनकी कोख सूनी की गई होगी वो कोई छोटी मोटी संख्या नहीं है.


इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के गाजीपुर दौरे पर भी निशाना साधा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि केवल गाजीपुर ही क्यों गए, अतीक अहमद की कब्र पर भी जाकर फूल चढ़ा आते हैं. अखिलेश यादव ने भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया, वहां जाने की इनको फुरसत नहीं मिली.


मुख्तार अंसारी के जनाजे में भीड़ नहीं सपा के लोग थे


वहीं बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्तार अंसारी के जनाजे में भीड़ नहीं, समाजवादी पार्टी के लोग थे. मुझे फीडबैक मिला है कि वहां सपा से जुड़े हुए पांच-दस हजार लोग पहुंचे थे. यूपी में जो गुंडई के बल पर राजनीति होती थी उस पर पूर्ण विराम लग चुका है. जितना आंदोलन केशव मौर्या ने किया है, उसका एक फीसदी भी अखिलेश यादव करते तो उनके खिलाफ दस-बीस-पचास मुकदमे लिखे होते. अखिलेश यादव आतंकवादियों के मुकदमे वापस करने वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाने जाते हैं. वहीं उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. डिप्टी सीएम ने कहा कि राहुल गांधी चुनौती नहीं हैं. अगर चुनौती होते तो पहली सूची में नाम होता, राहुल गांधी को लड़ने की हिम्मत नहीं पड़ रही है.


Seema Haider की हुई पिटाई! पाकिस्तानी मीडिया का जिक्र कर वायरल वीडियो पर अब दी सफाई