UP News: 'उमेश पाल के हत्यारों को पाताल से भी ढूंढ निकालेगी पुलिस', अयोध्या में बोले केशव प्रसाद मौर्य
Ayodhya News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लोगों को बीजेपी पर भरोसा है, बीजेपी है तो विकास और सुशासन है, बीजेपी है तो खुशहाली है.
Umesh Pal Murder Case: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आज अयोध्या दौरे पर थे. यहां पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उमेश पाल के हत्यारों को पुलिस पाताल से भी ढूंढ निकालेगी. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव मुस्लिम और यादव को बीजेपी का डर दिखा कर विवश करते है लेकिन यादव जितने जातिवादी उससे अधिक राष्ट्रवादी और हिंदूवादी हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार में किसी भी तरह कांग्रेस नरेंद्र मोदी को फंसाकर जेल भेजना चाहती थी लेकिन कोर्ट ने बरी कर दिया. हम चाहते हैं मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे डॉक्टर इंजीनियर और वैज्ञानिक बने लेकिन कुछ तुष्टिकरण करने वाले लोग ऐसा नहीं चाहते. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि रामनवमी पर विवाद नहीं श्री राम जय राम कहने की आवश्यकता होती है लेकिन कुछ तुष्टिकरण करने वाले नेता और संगठन इस तरह का विवाद कराने की साजिश करते हैं. अयोध्या में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अनुसूचित मोर्चा, बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सम्मिलित होकर सांगठनिक विषयों पर चर्चा की.
यूपी निकाय चुनाव पर भी दी प्रतिक्रिया
यूपी निकाय चुनाव को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बीजेपी चुनाव के लिए तैयार थी लेकिन सपा ने साजिश रची थी. हम संविधान के अनुसार आरक्षण भी देंगे और जहां आरक्षण नहीं होगा वहां भी लड़ाएंगे. इसके साथ ही इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लोगों को बीजेपी पर भरोसा है, बीजेपी है तो विकास और सुशासन है, बीजेपी है तो खुशहाली है. अन्यथा केवल भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है निकाय चुनाव में बीजेपी अधिक सफलता हासिल करेगी.
UP BSP Meeting: यूपी निकाय चुनाव से पहले बसपा की बड़ी बैठक, BSP प्रमुख मायावती तैयार करेंगी रणनीति