किसानों के मुद्दे पर डिप्टी सीएम का हमला, 'अखिलेश यादव को नहीं पता धनिया और गाजर के पत्ते का अंतर'
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोला है.
![किसानों के मुद्दे पर डिप्टी सीएम का हमला, 'अखिलेश यादव को नहीं पता धनिया और गाजर के पत्ते का अंतर' UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya slams Akhilesh Yadav over Farmers Issue ANN किसानों के मुद्दे पर डिप्टी सीएम का हमला, 'अखिलेश यादव को नहीं पता धनिया और गाजर के पत्ते का अंतर'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/14141218/KeshavPrasadMaurya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मैनपुरी. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. मैनपुरी पहुंचे डिप्टी सीएम ने किसानों के मुद्दे को लेकर अखिलेश यादव पर हमला बोला है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश को धनिया और गाजर के पत्ते का अंतर नहीं पता होगा और वो किसानों की बात कर रहे हैं.
बता दें कि मौर्य शनिवार दोपहर मैनपुरी में आम बजट को लेकर पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे. पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा, "शायद अखिलेश यादव जी को धनिया और गाजर के पत्ते का अंतर पता नहीं होगा, रवी और खरीफ की फसल का अंतर पता नहीं होगा, वो किसान की बात करने लगे हैं."
मैनपुरी में जिला भाजपा द्वारा लोक कल्याणकारी व आत्मनिर्भर आम बजट 2021-22 पर आयोजित प्रेस वार्ता में सम्मानित पत्रकारों को संबोधित किया। pic.twitter.com/BOdNwQCl52
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) February 13, 2021
"अखिलेश ने किया वैज्ञानिकों का अपमान" डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर अखिलेश ने देश के वैज्ञानिकों को अपमान किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश को इस पर माफी मांगनी चाहिए. मौर्य ने कहा, "अखिलेश यादव ने कोरोना वैक्सीन को बीजेपी की वैक्सीन बताकर देश के वैज्ञानिकों का अपमान किया है. उन्हें देश के वैज्ञानिकों से क्षमा मांगनी चाहिए. वो कहते हैं कि ये बीजेपी की वैक्सीन है, सपा की वैक्सीन बनाकर देखाओ."
ये भी पढ़ें:
LDA में कंप्यूटर रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर घपलेबाजी, यूजर आईडी-पासवर्ड के जरिये हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा
Prayagraj: सेना के हवलदार की संदिग्ध हत्या में उलझी पुलिस, बार-बार युवती के बयान बदलने से पेचिदा हुआ मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)