UP Politics: 'खत्म होना चाहिए इनका अहंकार', केशव प्रसाद मौर्य का सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला
UP News: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ ही अखिलेश यादव का भी अंहकार खत्म होना चाहिए.
![UP Politics: 'खत्म होना चाहिए इनका अहंकार', केशव प्रसाद मौर्य का सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya slams SP and Congress after Assembly Elections results 2023 UP Politics: 'खत्म होना चाहिए इनका अहंकार', केशव प्रसाद मौर्य का सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/979ed2678c153130a94a3da8d116683f1687537863449487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 3 राज्यों में बहुमत से जीत हासिल की है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा था कि हार के साथ ही कांग्रेस का अंहकार भी खत्म हो गया है. इस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के साथ ही अखिलेश यादव का भी अहंकार खत्म हुआ है.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अहंकार तो कांग्रेस का भी खत्म होना चाहिए और अखिलेश यादव का भी खत्म होना चाहिए क्योंकि अहंकार तो उनको भी बहुत है. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा करते हुआ कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों को जीतने जा रही है. अखिलेश कांग्रेस के लिए क्या कह रहे हैं. कांग्रेस अखिलेश के लिए क्या कह रही है, इससे बीजेपी को कोई भी लेना-देना नहीं है.
लोकसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा दावा
उन्होंने आगे कहा कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी, बसपा, कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल ने एनडीए के खिलाफ एक होकर चुनाव लड़ा था. जिसके बाद भी बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में 51 प्रतिशत वोट प्राप्त किया और 64 सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी सभी 80 लोकसभा सीट जीतने जा रही है.
कांग्रेस पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
एक बीजेपी नेता की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को युवराज से यमराज बनने वाले बयान पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि वह इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करते हैं और वह किसी भी दल के प्रति अनादरपूर्ण शब्दों का प्रयोग नहीं करते हैं. सभी का व्यक्तिगत तौर पर आदर और सम्मान करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का वादा किया है, कांग्रेस काल में भ्रष्टाचार चरम पर था वहीं समाजवादी पार्टी के समय गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. आज उत्तर प्रदेश से गुंडागर्दी खत्म करने का काम हुआ है. सपा सरकार के समय बिजली आती नहीं थी और बीजेपी सरकार के दौरान बिजली जाती नहीं है.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)