Jhansi News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी दौरे पर विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा चाह रही थी कि बिना ओबीसी आरक्षण के चुनाव हो जाए. परिवर्तन के लिए अभी तो यह झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है. जहां बीजेपी है वहां विकास है, चुनाव को नवरात्रि के रूप में मनाना है, क्योंकि 9 दिन ही मतदान के लिए बचे हैं.


वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव होने वाला है सभी विपक्षी एकजुट हो रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने आ रहे हैं. हम सीताराम जपते हैं, यूपी के राम बिहार की सीता. यूपी की 80 और बिहार की 40 लोकसभा सीट जीतेंगे. साल 2024 में ऐसा कमल खिलेगा सपा बसपा और कांग्रेस की बोलती बंद हो जाएगी. समाजवादी पार्टी अपराधियों को राजनीति में लाने का अपराध करती है.


इसके साथ ही निकाय चुनाव को लेकर झांसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रोड शो किया. झांसी दौरे को लेकर डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर लिखा-" झाँसी भाजपा महापौर के प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आग्रह किया. इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, माननीय प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र, माननीय सांसद अनुराग शर्मा,जिलाध्यक्ष गण, माननीय विधायक गण एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामय उपास्थिति रही."


डिप्टी सीएम के झांसी दौरे पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय की बैठक में सभी से मेयर प्रत्याशी गणेश केसरवानी और समस्त बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए वृहद जनसंपर्क कर बीजेपी को वोट करानें की अपील की.


Atiq Ahmed: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बों पर आई पुलिस की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?