मसूद अजहर पर ABP गंगा से यूपी के डिप्टी सीएम ने की खास बातचीत, कहा- चुनाव में होगा फायदा
एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान मौर्या ने कहा कि यह उपलब्धि पीएम मोदी के नेतृत्व की वजह से ही मुमकिन हो सकी है। उनके मुताबिक, यह कामयाबी चुनाव के दौरान मिली है, लिहाजा बीजेपी को इसका फायदा भी मिलेगा। इस कामयाबी से समूची दुनिया में एक बार फिर से भारत के नाम का डंका बज गया है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाना हिंदुस्तान की बड़ी जीत है। बीजेपी नेता भी इसे न सिर्फ हिंदुस्तान की जीत बल्कि मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताने में पीछे नहीं रह रहे। मसूद अजहर को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किए जाने को लेकर एबीपी गंगा ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से खास बातचीत की। मौर्य ने कहा कि ये देश व मोदी सरकार दोनों के लिए ही बड़ी उपलब्धि है।
बीजेपी को होगा फायदा- मौर्य
एबीपी गंगा से बातचीत के दौरान मौर्या ने कहा कि यह उपलब्धि पीएम मोदी के नेतृत्व की वजह से ही मुमकिन हो सकी है। उनके मुताबिक, यह कामयाबी चुनाव के दौरान मिली है, लिहाजा बीजेपी को इसका फायदा भी मिलेगा। इस कामयाबी से समूची दुनिया में एक बार फिर से भारत के नाम का डंका बज गया है।
'कूटनीतिक दृष्टि से भारत की बड़ी जीत'
उन्होंने कहा कि जिस आतंकवादी को पूरी दुनिया के लिए खतरा माना जा रहा हो, मानता के लिए खतरा माना जा रहा हो और जब से मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। लगातार इसके गंभीर प्रयास हुए और उसका कल ( 01 मई) परिणाम आया। मैं ये मानता हूं कि कूटनीतिक दृष्टि के तौर पर ये भारत के लिए बड़ी सफलता है।
पाकिस्तान को घेरा
उन्होंने कहा कि पुलवामा की घटना हो, या देश में अन्य कोई आतंकी हमले हों, उसका मास्टर माइंड अजहर मसूद को ही माना जाता आया है। वो पाकिस्तान के अंदर पलता रहा और बढ़ता रहा है। वहां की सरकार उसे संरक्षण देती रही। हालांकि, भारत की सेना लगातार कार्रवाई भी करती रही। लेकिन जो अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने की उपलब्धि है, ये देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि चूंकि ये उपलब्धि चुनाव के समय हासिल हुई है, तो मैं ये मानता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा को लेकर के देशवासियों के मन में कोई संशय नहीं है। वे सदा से ये मानते हैं कि मोदी जी है, तो देश भी सुरक्षित है। देशवासी भी सुरक्षित हैं। देश का विकास भी हो रहा है और देश से आतंकवाद का अंत भी हो जाएगा। नक्सलवाद का भी अंत हो जाएगा। ऐसा लोगों का विश्वास है।
'मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि'
उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ये मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए मैं सभी को प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बधाई देता है। हमारी जब से सरकार बनी है, तभी से हम इस दिशा में प्रयास कर रहे थे। मसूद मामले में बार-बार चीन अड़ंगा लगाता रहा। लेकिन ये कूटनीतिक दृष्टि से बहुत बड़ी उपलब्धि है। चीन को भी पीछे हटना पड़ा और उस आतंकी को विश्व आतंकी घोषित करना पड़ा।
विपक्ष पर निशाना
इसके साथ ही विपक्ष को निशाने पर लेते हुए मौर्या ने कहा कि अभी पीछे सफलता नहीं मिली, तो विपक्षी आलोचना भी करने लगे थे। आज सफलता मिल गई तो प्रशंसा नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें मालूम है कि अगर मोदी जी की प्रशंसा करेंगे, तो वैसे भी सूपड़ा साफ हो रहा है और साफ हो जाएगा। जब एबीपी गंगा के संवाददाता ने उनसे पूछा कि क्या चुनाव में उन्हें इसका फायदा मिलेगा..तो उन्होंने कहा कि फायदा तो बीजेपी को वैसे भी मिल रहा है। हम समझते हैं कि 2014 से बड़ी विजय 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में वैसे भी मिल रही है। ये सारे गठबंधन करके लड़ लिए और गठबंधन करके हारेंगे। तब इनको समझ में आएगा कि मोदी जी का जादू और उनका समीकरण इनके जातीय समीकरण पर भारी है।