UP News: बिहार विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण पर बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में एक ऐसा बयान दे डाला, जिसने देश की राजानीति में बवाल मच दिया. फिलहाल इसे लेकर अब जहां बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पक्षधर उनका बचाव करते नजर आ रहे हैं. वहीं विपक्षी नेता उन्हें घेरने में लगे हुए हैं. इसी बीच यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने नीतीश कुमार का बचाव किया. जिस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर निशाना साधा है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार की टिप्पणी पर उनका बचाव करने को लेकर सपा सांसद डिंपल यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें भारतीय संस्कृति का ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि 'बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान की जितनी निंदा की जाए कम है, और जो भी इसका समर्थन करता है उसे भारतीय संस्कृति का ध्यान नहीं है.'
विधानसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान
इस दौरान लोकसभा चुनाव से पहले पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि 'राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों में ही कमल खिल रहा है. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी अपनी सरकार बनाने जा रही और राजस्थान के साथ ही छत्तीसगढ़ को कांग्रेस से छीन रहे हैं. 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.'
नीतीश कुमार के बयान का डिंपल यादव ने किया समर्थन
बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विधानसभा में बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन को जरूरी बताते हुए आपत्तिजनक बातें कह दी थी. जिसे सुन वहां मौजूद विधायकों की आंखें शर्म से नीचे हो गई थी. फिलहाल इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि 'सीएम नीतीश कुमार का जो कहने का मतलब था उसे गलत तरीके से समझा जा रहा है.'
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2023: वाराणसी में धनतेरस पर सजा सर्राफा बाजार, भगवान राम के सिक्कों की डिमांड, लोगों में बढ़ा क्रेज