'सांपनाथ और नागनाथ ने झूठ-फरेब...', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस-सपा पर तंज
Lucknow News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने थोड़े समय के लिए पीछे किया है, लेकिन बीजेपी 2027 सरकार बनाएगी.
!['सांपनाथ और नागनाथ ने झूठ-फरेब...', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस-सपा पर तंज UP Deputy CM Keshav Prasad Maurya Taunt Congress Samajwadi Party Sampnath and Nagnath ANN 'सांपनाथ और नागनाथ ने झूठ-फरेब...', डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस-सपा पर तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/14/35bd637f59df2658b5b2a710bca4a1721720966003951487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: बीजेपी उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. पहली बार उड़ीसा में जय जगन्नाथ हुआ है. सिक्किम में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है, आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी है. इसके लिए कार्यकर्ताओं का धन्यवाद, आभार और अभिनंदन है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो योगदान हम कार्यकर्ताओं ने 2014 में मोदी की सरकार बनाकर दिया. वर्ष 2017 में प्रदेश में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. 2019 में फिर पीएम मोदी की सरकार और 2022 में सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया. हालांकि वर्ष 2024 में हमारे प्रयासों के बावजूद परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहे.
क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य?
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा और कांग्रेस रूपी सांपनाथ और नागनाथ ने झूठ और फरेब कर थोड़े समय के लिए हमें पीछे किया है, लेकिन 2027 में फिर से 300 पार लक्ष्य के साथ प्रदेश में बीजेपी सरकार बनायेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता का भाव हनुमानजी जैसा है. वह थोड़े समय के लिए सपा-कांग्रेस के झूठ और फरेब के कारण अपनी शक्ति को भूला है. 2027 में वह दोबारा वह अपने सामर्थ्य से विपक्षी गठजोड़ को पराजित करेगा और साबित करेगा कि बीजेपी अपराजेय है.
''2014 में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिथक को तोड़ा''
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के समय हम यह नहीं सोच सकते थे कि केंद्र में बीजेपी अकेले के दम पर सरकार बना सकती है. 2014 में कार्यकर्ताओं ने इस मिथक को तोड़ा. 2019 में प्रदेश में सपा-बसपा गठबंधन को पराजित कर पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाई. उन्होंने कहा कि बहकावे और झूठ का फर्क समझना है. बीजेपी विकास के लिए काम करती है.
''संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा''
डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि झूठ की मशीन बन चुके विपक्ष को जवाब देने का समय आ गया है. वो हमारे मनोबल के आगे नहीं टिक सकते. 2024 में जो कमी रह गई है उसे 2027 में प्रचंड बहुमत की बीजेपी की सरकार बनाकर अपनी ताकत को साबित कर देंगे. उन्होंने कहा कि संगठन सरकार से बड़ा था, बड़ा है और हमेशा बड़ा रहेगा. मौर्य ने कहा कि उनके सात कालिदास मार्ग स्थित आवास का दरवाजा सबके लिए खुला है. मैं उपमुख्यमंत्री बाद में हूं पहले कार्यकर्ता हूं.
''कार्यकर्ताओं को सम्मान दें''
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो भी मंत्री हैं, विधायक हैं जनप्रतिनिधि हैं वे सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान दें. उनके मान सम्मान का ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि कार्यसमिति की बैठक में यह तय करके जाना है कि 2027 में सपा बसपा और कांग्रेस एकजुट हो जायें तो भी हमें अपने सामर्थ्य के बल पर 300 पार के लक्ष्य को पार पाना है.
ये भी पढ़ें: मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जे को लेकर नाराज था बुजुर्ग, बिजली टावर पर चढ़कर मचाया हंगामा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)