'उनके परिवार को काबा भाता है अयोध्या काशी नहीं', रामगोपाल यादव पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज
Keshav Prasad Maurya Taunt Ram Gopal Yadav: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने कहा था कि पुराने मंदिर देख लीजिए, कैसे बने हैं. दक्षिण से लेकर उत्तर तक, नक्शा ठीक से नहीं बना है.
UP News: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने राम मंदिर पर एक बयान दिया. वहीं सपा नेता के बयान को लेकर बीजेपी हमलावर है. इसी बीच अब सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी तंज कसा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह परिवार बार-बार रामभक्तों का अपमान करता है.
यूपी के डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"प्रोफेसर रामगोपल यादव और उनके समूचे परिवार को काबा भाता है, अयोध्या काशी नहीं. इसलिए यह परिवार बार-बार भगवान राम का और रामभक्तों का अपमान करता है. फिर एक बार मोदी सरकार." वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया. सीएम योगी ने कहा, "समाजवादी पार्टी आस्था का सम्मान नहीं करती. ये राम के अस्तित्व को नकारने वाले लोग हैं."
प्रोफ़ेसर रामगोपल यादव जी और उनके समूचे परिवार को काबा भाता है, अयोध्या काशी नहीं। इसलिए यह परिवार बार-बार भगवान राम का और रामभक्तों का अपमान करता है।
— Keshav Prasad Maurya (मोदी का परिवार) (@kpmaurya1) May 7, 2024
फिर एक बार मोदी सरकार।
वहीं रामगोपाल यादव के बयान पर हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि रामगोपाल यादव का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. हम उनके बयान की निंदा करते हैं. सपा शुरू से राम द्रोही रही है. पहले रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं, इनके लिए हर सनातन संस्कृति बेकार है."
रामगोपाल यादव ने क्या कहा था
सपा नेता रामगोपाल यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वह राम जी के दर्शन वो रोज करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या में दर्शन के लिए जाने के सवाल पर कहा कि राम मंदिर का नक्शा और वास्तु ठीक नहीं है, मंदिर ऐसे नहीं बनता. वो मंदिर बेकार है. वहीं रामगोपाल यादव ने कहा था कि पुराने मंदिर देख लीजिए, कैसे बने हैं. दक्षिण से लेकर उत्तर तक, नक्शा ठीक से नहीं बना है. मंदिर को वास्तु के लिहाज से ठीक नहीं बनाया गया.
'सपा-कांग्रेस का चरित्र हिंदू और राम विरोधी', रामगोपाल यादव के बयान पर भड़के सीएम योगी