UP Deputy CM on Sambhal violence: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश स्थित संभल जा रहे थे. गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका को संभल जाने की इजाजत नहीं दी है. राहुल और प्रियंका के संभल जाने को लेकर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में बीएनएस की धारा 163 लगे होने के कारण किसी भी बाहरी लोगों को 10 दिसंबर तक संभल में आने की अनुमति नहीं दी गई है. ऐसे में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी संभल जाने के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचे. जहां उन्हें पुलिस ने संभल जाने की अनुमति नहीं दी. राहुल के संभल दौरे को लेकर अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें वे राहुल समेत सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते नजर आ रहे हैं.
राहुल गांधी नौटंकी कर रहे हैं- केशव प्रसाद मौर्य
राहुल के संभल दौरे को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ने मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करार देते हुए मीडिया से कहा,"राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव दोनों ही नौटंकी कर रहे हैं. सपा और कांग्रेस का पतन निश्चित है. सपा समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी और भारत कांग्रेस मुक्त भारत होगा." मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा कि, ये दोनों ही पार्टियां माहौल खराब करना चाहती हैं. संभल में हुई हिंसा सपा विधायक और सांसद की साजिश का नतीजा है. वहीं, जब पत्रकारों ने उनसे संभल हिंसा के दौरान पाकिस्तान निर्मित कारतूस के प्रयोग किए जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मामले की जांच हो रही है.
विपक्ष शांति बहाल होने के बाद वहां वलीमा करें- ब्रजेश पाठक
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, संभल हिंसा मामले में निष्पक्ष जांच चल रही है. विपक्ष को संभल में शांति बनाए रखने के साथ सरकार का साथ देना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, विपक्ष शांति बहाल होने के बाद वहां जाएं और वलीमा करें.
संभल हिंसा मामले में अबतक क्या हुआ?
संभल में हिंसा के मामले में पुलिस ने अभी तक 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. पुलिस ने संभल हिंसा मामले में 45 उपद्रवियों के पोस्टर भी जारी किए हैं. पुलिस ने इन सभी उपद्रवियों के नाम और उनका पता सब कुछ सार्वजनिक कर दिया है. पुलिस ने इस मामले को लेकर सुनवाई करते हुए कहा कि हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई उपद्रवियों से ही की जाएगी.
यह भी पढ़ें- राहुल और प्रियंका का संभल दौरा आज, प्रशासन ने की रोकने की पूरी तैयारी