UP Deputy CM: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर 25 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. इसी के साथ उनके मंत्रीमंडल में कौन-कौन शामिल होगा इसे लेकर भी चर्चा जारी है. वहीं सूत्रों के मुताबिक योगी की संभावित कैबिनेट में इस बार दो से तीन डिप्टी सीएम (Deputy CM) हो सकते हैं.
योगी कैबिनेट में इस बार हो सकते हैं दो से तीन डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि पिछले कार्यकाल में योगी कैबिनेट में दो उपमुख्यमंत्री थे. वहीं सूत्रों के मुताबिक इस बार योगी मंत्रीमंडल में दो से तीन उपमुख्यमंत्री होने की संभावना है. केशव प्रसाद मौर्य के अलावा बेबी रानी मौर्य और ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है.
चुनाव में हार के बावजूद केशव प्रसाद मौर्य बनाए जा सकते हैं उपमुख्यमंत्री
यहां बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे बावजूद इसके पार्टी उन्हें हटाकर किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. 2017 में भी केशव प्रसाद मौर्य के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी ने जीत हासिल की थी. हालांकि इस बार चुनाव हारने के बाद उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी लेकिन पार्टी के मुताबिक मौर्य ओबीसी के बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं. ऐसे में उन्हें हटाने की गलती बीजेपी नहीं करना चाहती है.
25 मार्च को योगी और उनकी कैबिनेट लेगी शपथ
वहीं इस बार योगी के मंत्रिमंडल में करीब 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक करीब 12 लोगों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता हैं. योगी कैबिनेट में 10 से अधिक लोगों को राज्य मंत्री भी बनाया जा सकता है. इसी के साथ बता दें कि योगी 2.0 का भव्य शपथग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 25 मार्च को शाम 4 बजे होगा. इस दौरान योगी के साथ उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे.
ये भी पढ़ें