स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कहा की प्रदेश में सभी सर्राफा बाजारों में फुट पेट्रोलिंग की जाएगी. जिले के अधिकारी आपके अपने जनपदों में महत्वपूर्ण जगहों पर फुट पेट्रोलिंग करेंगे. स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में पटाखों की करीब 2500 दुकानें लग रही हैं. उन्होंने कहा कि पटाखों से संबंधित न्यायालय से जो निर्देश मिले हैं, उसका पूरी तरीके से पालन कराया जा रहा है. प्रशांत कुमार ने बताया कि शहरी स्थानों से दूर पटाखों की दुकानें लगाई जाएंगे.
सीसीटीवी से हो रही निगरानी, इतनी लगाई गई पुलिस
स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया की प्रदेश में भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इसके साथ ही 232 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 3 कंपनी CAPF, 400 उपनिरीक्षक व अन्य पुलिस बल लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अयोध्या में विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी 112 का सेकेंड फेज लॉन्च किया गया है. पिछली व्यवस्था से ज्यादा एलर्ट व्यवस्था है इस बार की और इससे हम दोगुनी कॉल रिसीव करेंगे. इस बार कॉल उठाने के रेस्पॉन्स टाइम को और कम किया गया है.
डॉयल 112 लड़कियों के धरने पर क्या बोले प्रशांत कुमार
डॉयल 112 लड़कियों के धरने पर बयान देते हुए प्रशांत कुमार ने कहा जो नई कंपनी आई है कि उसने सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के तहत नई कंपनी को टेंडर दिया गया है. नई कंपनी ने एसयोर किया है उनके पास पर्याप्त मात्रा में जनशक्ति है. धरना दे रही लड़कियों के लिए कहा कि धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मियों की नई कंपनी से बात चल रही है.