'सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को...' योगी कैबिनेट के फैसले पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
उत्तर प्रदेश में मुकुल गोयल आखिरी डीजीपी थे जो स्थायी थे. इसके बाद अभी तक यूपी को कार्यवाहक डीजीपी ही मिले हैं. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया है.
!['सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को...' योगी कैबिनेट के फैसले पर अखिलेश यादव ने कसा तंज up dgp selection process Akhilesh Yadav took a jibe at Yogi Cabinet decision 'सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को...' योगी कैबिनेट के फैसले पर अखिलेश यादव ने कसा तंज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/04/b7addba507a1491f4e7ea041aac9901c1730717199623899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP DGP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य पुलिस के मुखिया यानी महानिदेशक के पद पर नियुक्ति की नई प्रक्रिया के लिए एक प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी दे दी है. अब यूपी में डीजीपी के चयन के लिए संघ लोक सेवा आयोग को नाम भेजने की जरूरत नहीं होगा. बल्कि राज्य सरकार खुद ही नाम तय करेगी. नए नियम के तहत डीजीपी का कार्यकाल 2 साल का होगा.
सरकार के इस प्रस्ताव और काबीना से मिली मंजूरी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने तंज कसा है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश यादव ने दावा किया है कि यूपी में दो साल में सरकार बदल जाएगी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है… सवाल ये है कि व्यवस्था बनानेवाले ख़ुद 2 साल रहेंगे या नहीं.
सपा चीफ ने लिखा- कहीं ये दिल्ली के हाथ से लगाम अपने हाथ में लेने की कोशिश तो नहीं है. दिल्ली बनाम लखनऊ 2.0
सुना है किसी बड़े पुलिस अधिकारी को स्थायी पद देने और और उसका कार्यकाल 2 साल बढ़ाने की व्यवस्था बनायी जा रही है… सवाल ये है कि व्यवस्था बनानेवाले ख़ुद 2 साल रहेंगे या नहीं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 5, 2024
अश्लील वीडियो मामले में यूनुस चौधरी की बढ़ी मुश्किलें, छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)