UP News: डिम्पल यादव (Dimple Yadav) के प्रशंसक का औरेया (Auraiya) पहुंचने पर सपा (SP) कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. कन्हैया निषाद ने मैनपुरी उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में डिम्पल की जीत के लिए साइकिल यात्रा की शुरुआत 14 नवंबर को कुशीनगर से की थी. 10 दिनों में साइकिल यात्रा के जरिए मैनपुरी पहुंचने पर कन्हैया निषाद ने डिम्पल और अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने डिम्पल की जीत के लिए गांव गांव जाकर चुनाव प्रचार किया.
डिम्पल यादव के प्रशंसक का सपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
10 दिनों में 700 किमी की साइकिल यात्रा कुशीनगर जाते हुए औरेया जिले में रुकी. यात्रा का सपा कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत किया. कन्हैया निषाद ने बताया कि 14 नवंबर को मैनपुरी के लिए साइकिल पर निकला था. उसने जगह-जगह डिम्पल यादव के लिए लोगों से वोट मांगे. नेताजी के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को मतदान हुआ. नतीजे आने के बाद सपा की ऐतिहासिक जीत देखने को मिली. कन्हैया निषाद ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए हर दिन 70 किमी का सफर साइकिल से तय करता था.
UP News: 'खटारा सरकार की खटारा बस', अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर करते हुए योगी सरकार पर कसा तंज
700 किमी का सफर तय कर कुशीनगर जा रहे कन्हैया निषाद
मैनपुरी से वापस जा रहे कन्हैया निषाद दोबारा 700 किलोमीटर का सफर तय करते हुए कुशीनगर जा रहे हैं. सपा की ऐतिहासिक जीत पर कन्हैया निषाद का कहना है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्षियों को एक चेतावनी और चुनौती है. मैनपुरी उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव ने दो लाख 88 हजार 461 मतों से जीत दर्ज की. डिम्पल की जीत से मुलायम परिवार में जश्न का माहौल है. मुलायम का कुनबा भी एकजुट दिख रहा है. प्रसपा नेता शिवपाल यादव शिवपाल यादव भी डिम्पल के लिए चुनाव प्रचार करते दिखे. उन्होंने मतदाताओं से मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की थी.