UP Diwali Holiday 2024: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दीपावली के त्योहार की छुट्टियों की घोषणा कर दी है. मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी विभागों को आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके साथ ही ये भी साफ हो गया है कि दीपावली का त्योहार इस बार किसी दिन मनाया जाएगा और किस दिन गोवर्धन या भाई दूज का त्योहार होगा. 


यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार हर साल दीपावली पर रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव मनाती है, जिसके लिए कई महीनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती है. यहीं नहीं इस बार दीपावली को लेकर भी लोगों में कन्फ्यूजन हो रहा था कि ये त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा या फिर 1 नवंबर को. सरकार की घोषणा के बाद ये कन्फ्यूज भी दूर हो गई है. इस बार 31 अक्टूबर को ही दिवाली मनाई जाएगी. 


योगी सरकार ने जारी किए आदेश
सोमवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से प्रदेश के सभी ज़िलाधिकारियों और कोषागारों को आदेश जारी किया गया है जिसमें दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के वेतन को जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही दिवाली को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है. 


शासन की ओर से जारी आदेश में 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश दिया गया है. जबकि दो नवंबर को गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी और 3 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. सरकार की ओर से जारी आदेश में इन दिनों की ही छुट्टी घोषित की गई है जबकि एक नवंबर को स्थिति साफ नहीं है. 


दरअसल इस बार दीपावली के त्योहार दो दिन का पड़ रहा था, जिसके बाद लोग इस बात को लेकर परेशान थे कि ये कब मनाया जाएगा. इसकी वजह ये हैं कि इस बार 31 अक्टूबर को अमावस्या दोपहर 2.40 बजे से लग रही है जबकि एक नवंबर की दोपहर तक ये खत्म हो जाएगी. शास्त्रों के अनुसार एक नवंबर की रात अमावस्या की तिथि नहीं है इसलिए ये त्योहार एक नवंबर को ही मनाया जाएगा.


मोहन भागवत से CM योगी की मुलाकात के कई मायने, हार्ड हिंदुत्व और राष्ट्रवाद के एजेंडे पर फोकस