DLED UP Exam News: डीएलएड से जुड़ी बड़ी खबर, यूपी विधानसभा चुनाव की वजह से टलीं इन तारीखों की परीक्षाएं
DLED Exam News: डीएलएड की परीक्षाएं फरवरी में होने वालीं थीं हालांकि उन्हें अब टाल दिया गया है. नई तारीखों के एलान को लेकर अधिकारी ने अहम जानकारी दी.
DLED UP Exam: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) के चलते डीएलएड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार 9 फरवरी से 18 फरवरी के बीच आयोजित होने वाली परीक्षायें स्थगित की गई हैं. यह जानकारी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने दी है.
अधिकारी ने बताया कि टालीं गई परीक्षाएं अब कौन सी तारीख पर होंगे इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी. बताया गया कि कई स्कूल, जहां परीक्षाएं होनी थीं, वहां मतदान के लिए बूथ बनाए गए हैं, ऐसे में परीक्षाओं में दिक्कत आ सकती थी.
सात चरणों में होंगे यूपी के चुनाव
बता दें यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे. बीते महीने एक प्रेस वार्ता में आयोग ने बताया था कि यूपी में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को , दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा.
वहीं चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. वहीं नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
क्या है डीएलएड?
डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या DElEd 2021 प्राइमरी और एलिमेंट्री स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए दो साल का डिप्लोमा कार्यक्रम है.
कक्षा 1 से आठ तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों को तैयार करने हेतु एग्जाम और इवैल्यूएशन परीक्षा और मूल्यांकन चार सेमेस्टर में किया जाता है.
DElEd में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन पूरा कर चुके या फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी मार्क्स होने चाहिए. वहीं एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
UP Election 2022: कन्हैया कुमार से पहले इन नेताओं पर भी फेंकी गई स्याही, तो कभी किसी ने मारा तमाचा