Most Powerful Indian in 2024: देश के सबसे ताकतवर सौ लोगों में उत्तर प्रदेश ने परचम लहरा दिया है. इंडियन एक्सप्रेस ने साल 2024 के सबसे शक्तिशाली 100 भारतीयों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में यूपी का दबदबा देखने को मिला है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले स्थान पर हैं हालांकि वो गुजरात से आते हैं लेकिन, यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छठे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में प्रदेश के 12 लोगों के नाम शामिल हैं. 


100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों में यूपी की दबदबा


योगी आदित्यनाथ
इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक योगी आदित्यनाथ छठे स्थान पर हैं. बड़ी बात ये हैं कि वो देश के सबसे लोकसभा सीटों वाले राज्य के मुखिया हैं. उनकी छवि एक सख्त प्रशासक के तौर पर जानी जाती है. अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को लेकर वो चर्चा में बने रहते हैं. 


राजनाथ सिंह
केंद्रीय रक्षा मंत्री कैबिनेट राजनाथ सिंह, पीएम मोदी के सबसे सीनियर पार्टनर हैं. इस लिस्ट में वो सातवें नंबर पर हैं. वो लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद हैं. राजनाथ सिंह को उनकी 'संकटमोचक' छवि के लिए सभी दलों के राजनेताओं के बीच सराहना मिलती रहती है. 


राहुल गांधी
इस लिस्ट में राहुल गांधी का नाम भी शामिल हैं वो इस लिस्ट में 16वें नंबर पर आते हैं. राहुल गांधी देश की सबसे बड़े विपक्षी दल के सबसे ताकतवर नेताओं में आते हैं. वो तीन बार अमेठी से सांसद भी रहे हैं, हालांकि 2019 में स्मृति ईरानी ने उन्हें हार दिया था.  


अजित डोभाल
राहुल गांधी के बाद अगला नंबर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल है. वो इस लिस्ट में सत्रहवें नंबर पर है. अजित डोभाल पीएम मोदी के सबसे भरोसेमंद अफसरों में आते हैं. गल्फ देशों से रिश्ते बेहतर करने में उनकी अहम भूमिका रही है वहीं चीन से एलएसी विवाद पर उनकी पैनी नजर रहती है. 


सोनिया गांधी
सोनिया गांधी कांग्रेस की सबसे मजबूत नेता हैं. भले ही मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी पार्टी के मुख्य चेहरे हों. लेकिन आज भी सोनिया गांधी ही आखिरी फैसला लेती हैं. सोनिया गांधी यूपी की रायबरेली सीट से चार बार सांसद रही हैं. 


मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी उत्तर प्रदेश से ही आते हैं. पूर्वांचल में उनका खासा प्रभाव रहा है. इस लिस्ट में वो 57वें नंबर पर आते हैं. 


पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इस लिस्ट में 61वां स्थान हैं. सीएम धामी लगातार दो बार से उत्तराखंड के सीएम हैं. इन दिनों वो उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड कानून को लेकर चर्चा बने हुए है. 


प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भले ही अब तक कोई चुनाव नहीं लड़ी हों लेकिन कांग्रेस पार्टी में उनका दबदबा कम नहीं है. वो पार्टी से जुड़े तमाम बड़े फ़ैसलों में शामिल होती हैं. 


अनिल चौहान
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ है. जनरल बिपिन रावत के हैलीकॉप्टर क्रैश में निधन के बाद उन्हें ये ज़िम्मेदारी दी गई है. देश की सुरक्षा से जुड़े तमाम बड़े मुद्दों में उनकी भूमिका अहम है.  


अखिलेश यादव
अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के मुखिया हैं. वो यूपी के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. सपा यूपी का सबसे बड़ा विपक्षी दल है. इंडिया अलाइंस के बीच सीट बंटवारे में उनकी भूमिका काफी अहम रही है. 


बाबा रामदेव
बाबा रामदेव की पहचान भारतीय योगगुरू के तौर पर होती है. योग को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही है. आज देश विदेश में योग को प्राथमिक दी जाती है. इसके साथ ही उन्होंने पतंजलि योगपीठ की भी स्थापना की है. पतंजलि योगपीठ के आयुर्वेदिक उत्पादों की देश दुनिया में मांग है.


अमिताभ बच्चन
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्म यूपी के इलाहाबाद में हुआ था, जिस अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है. उन्होंने क़रीब 200 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया है. उनके योगदान की वजह से ही उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है. 


UP Lok Sabha Chunav 2024: AIMIM करेगी BJP की मदद! चुनाव के आंकड़े दे रहे गवाही, इन सीटों पर होगा सीधा असर