UP News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को डंकी रूट से अमेरिका गए एक युवक के परिवार से मुलाकात की. ये युवक काम के लिए परिवार की जमीन को गिरवी रखकर अमेरिका गया है. इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से देश में डंकी रूट के जरिए विदेश जाने वालों को लेकर बहस छिड़ गई है. लेकिन सिर्फ भारत से ही लोग विदेश नहीं जाते बल्कि भारत में भी बड़ी संख्या में लोग डंकी रूट से एंट्री कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए नेपाल सबसे आसान जगह बना हुआ है.
नेपाल की राजधानी काठमांडू में ऐसे गिरोह सक्रिय है जो डंकी रूट से बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में एंट्री करा रहे हैं. हाल ही गोरखपुर-नेपाल की सीमा पर पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिक रुबेला अहम और मो. खुकान मियां से पूछताछ में ये बड़ा खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें डंकी रूट से भारत लाया जा रहा था. जिसके बाद अधिकारियों को कान खड़े हो गए हैं.
मामले की गंभीरता के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
इस मामले को सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर बताते हुए अधिकारियों ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर पूरे मामले की जानकारी दी और डंकी रूट से भारत में घुसपैठ कराने वाले गिरोह पर शिकंजा कसने को कहा है. खबर के मुताबिक़ 4 सितंबर को अहमद रुबेला और खुकान मियाँ नेपाल के चमन टोला से बरगदवा के रास्ते भारत में घुसने की फिराक में थे, लेकिन तभी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अहमद रुबेला ने बताया कि वो अपने भाई के पास पुर्तगाल जाना चाहता था, लेकिन बांग्लादेश से पुर्तगाल का रास्ता नहीं होने की वजह से वो नेपाल आया, जहां एक एजेंट ने उसे दिल्ली स्थित पुर्तगाल के दूतावास पहुँचाने का भरोसा दिया. मोहम्मद खुकान का भाई भी पुर्तगाल में रहता है. वो भी उसके पास जाना चाहता था.
आरोपियों ने बताया कि बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद उन्हें भारत का वीजा नहीं मिल पाया, इसलिए वो डंकी रूट से आने की कोशिश कर रहा था. बता दें कि इससे पहले भी सुरक्षा एजेंसियों ने दो चीनी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया था जो इस रूट से भारत में घुसने की कोशिश में थे.
यूपी उपचुनाव: NDA में नया फॉर्मूला, सहयोगियों को केवल ये 2 सीट देगी BJP