Keshav Prasad Maurya On Women Reservation: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार (27 सितंबर) को महिला आरक्षण के भीतर ओबीसी (OBC) को आरक्षण देने को लेकर बड़ा बयान दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हमेशा ओबीसी वर्ग को उनका हक दिया है.
बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती की ओर से महिला आरक्षण के भीतर ओबीसी आरक्षण की मांग पर केशव प्रसाद मौर्य कहा, "ओबीसी वर्ग बीजेपी के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा है, खड़ा था और खड़ा रहेगा. ओबीसी का जो हक है वो बीजेपी ही देगी और बीजेपी ने ही दिया है और आगे जो भी देना होगा बीजेपी देगी. जितना हक पिछड़ों का है उससे ज्यादा देंगे."
ओबीसी आरक्षण पर क्या बोले उपमुख्यमंत्री?
उन्होंने ओबीसी को आरक्षण देने का संकेत देते हुए कहा कि अभी जो बात मेरे द्वारा नहीं कही जानी है वो शब्द मेरे मुंह में मत डालिये. उन्होंने कहा कि जिले के अंदर संगठनात्मक दृष्टि से डबल इंजन सरकार की जो योजनाएं चल रही हैं उनका फीडबैक लेंगे. कल जिले की समीक्षा बैठक है.
लोकसभा चुनाव को लेकर किया ये दावा
लोकसभा चुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि 2024 में एटा सहित उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटें बीजेपी ही जीतेगी. तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी. विपक्ष पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन को न जनता स्वीकार कर रही है और न गठबंधन के दल एक दूसरे को स्वीकार कर रहे हैं.
'मिशन 80' को लेकर जुटे दिग्गज
उन्होंने आगे कहा कि कार्यकर्त्ता होने के नाते जीत का मंत्र देना मेरी भी जिम्मेदारी है, लेकिन अभी जो उत्तर प्रदेश के 75 जिले हैं उसमें से 25/25 जिले का एक संघन दौरा करने की दृष्टि से 25 मुख्यमंत्री के पास हैं, 25 मेरे पास हैं जिसमें एटा भी है. 25 हमारे दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के पास हैं.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये हम लोगों का दौरा संगठनात्मक भी है, शासकीय भी है और जानता से मिलने का भी है. इसके अलावा जो विकास की योजनाएं गरीबों, किसानों, नौजवानों, महिला सशक्तिकरण की योजनाएं चल रहीं हैं उनको धरातल पर देखना भी है.
ये भी पढे़ं-
UP News: दो जिलों में हुआ CM योगी के आदेश का पालन, औरैया और जौनपुर में किसे मिली महिला थाने की कमान?