UP Earthquake News: उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ समेत कई हिस्सों में शनिवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप रिएक्टर पैमाने पर 5.4 का था जिसका केंद्र उत्तराखंड में जोशीमठ से 212 किलोमीटर दक्षिणपूर्व नेपाल में था. राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली में रात करीब 7:75 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. लखनऊ और आसपास के जिलों में हल्के झटके महसूस किए गए.
उत्तराखंड में भी आए भूकंप के झटके
बता दें देवभूमि उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. यहां रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र लैंसडाउन (Lansdowne) के पास बताया जा रहा है. भूकंप के झटके शाम 4.25 बजे महसूस किए गए. भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है.
इससे पहले बुधवार को भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ रहा. बुधवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 5 किमी की गहराई में सुबह 6.27 बजे भूकंप आया था. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की खबर नहीं थी. मंगलवार की रात को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि तब भूकंप का केंद्र नेपाल था. रात को भूकंप आते ही मकानों के खिड़की दरवाजे हिलने लगे थे, जिसकी वजह से लोग दहशत में आ गए. इसके बाद अगली सुबह फिर से भूकंप के झटकों ने लोगों को दिलों में दहशत भर दी थी.
दिल्ली-एनसीआर में भी झटके महसूस किए गए
दिल्ली-एनसीआर में आज एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप 7 बजकर 57 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़ में भी झटके महसूस हुए.