UP Earthquake: यूपी के लखनऊ में भूकंप, काफी देर तक महसूस हुए झटके
Earthquake News: सोमवार को एक बार फिर से भूंकप के झटके महसूस हुए हैं. यूपी के कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं, बहराइच और श्रावस्ती में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
UP Earthquake: उत्तर प्रदेश में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, यह पिछले तीन दिनों में दूसरी बार है कि भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. इस भूकंप का केंद्र नेपाल था और 5.6 की तीव्रता वाला यह भूंकप था. भूकंप इसके झटके दिल्ली-एनसीआर तक महसूस हुए. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और लाइट, पंखे भी हिलने लगे. वहीं यूपी के कई जिलों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए हैं, बहराइच और श्रावस्ती में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार ( 3 नवंबर) को रात भूकंप आया था, जिसका केंद्र भी नेपाल था. शुक्रवार की रात नेपाल के जजरकोट और रुकुम पश्चिम स्टूडियो में 11:47 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप की ताबही में नेपाल में 150 से अधिक लोगों की मौत हुई थी. इसके साथ ही नेपाल पुलिस ने बताया था कि भूकंप से 140 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
वहीं भारत सरकार की तरफ से भी पड़ोसी राज्य में हुई इस तबाही को लेकर राहत सहायता भेजी गई. इस राहत सहायता को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा था- "नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन राहत सहायता प्रदान की जा रही है. पहले प्रतिक्रियाकर्ता के रूप में भारत दवाएं और राहत सामग्री पहुंचाई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पड़ोसी पहले की नीति सक्रिय है."
नेपाल सरकार भी भूकंप में घायल होने वालों के बचाव और उपचार पर ध्यान दे रही है. नेपाल में भूकंप से हुई तबाही को लेकर गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नारायण प्रसाद भट्टराय ने समचार एजेंसी शिन्हुआ को जानकारी देते हुए बताया कि घायलों का बचाव और उपचार पहली प्राथमिकता है.