उत्तर प्रदेश की मंत्री गुलाब  देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया है. गुलाब  देवी माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धरती पर भगवान के अवतार हैं, वो किसी चीज की इच्छा जताते हैं और वो इच्छा पूरी हो जाती है. उन्होंने कहा, '' जब चाहते हैं कि घरों में पानी आए, तो पीने का पानी चला आता है. जब चाहते हैं कि गरीबों के लिए आवास बनें, तो आवास बनने लगते हैं. जब चाहते हैं गैस कनेक्शन मिले तो कनेक्शन मिलने लगते हैं. शौचालय मिलने लगते हैं. यह सब उन्हें भगवान का अवतार बनाता है.''


विपक्षी की आपत्तियों पर क्या कहा


गुलाब देवी ने 26 अक्तूबर को संभल में अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहली बार प्रधानमंत्री को भगवान का अवतार बताया था. उन्होंने कहा था कि वह जबतक चाहें प्रधानमंत्री रह सकते हैं. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए समाजवादी पार्टी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अगर वह प्रधानमंत्री हैं तो राजनीति में क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी को इस्तीफा दे देना चाहिए और लोगों को उनकी पूजा करनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि गुलाब  देवी ने चापलूसी की हद पार कर दी है. 


गुलाब देवी का कहना है कि किसी को भी उनके निजी मान्यता से समस्या नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास अपनी बात रखने का हक है. उन्होंने कहा, '' हिंदू धर्म में भगवान को पेड़ों, गायों, गुरुओं और माता-पिता में भी भगवान देखा जाता है, इसलिए देश के राजा में भगवान के प्रतिनिधि का रूप देखने में क्या गलत है.''


बीजेपी ने किया मंत्री के बयान का समर्थन


बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी भी उनके बयानों का समर्थन करते हैं. उन्होंने अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' से कहा, '' हम सभी लोग जिसको आदर-सम्मान करते हैं, उसको अपनी भावना के अनुसार संबोधित करते हैं. हम जनता को जनता-जनार्दन कहते हैं, उसी प्रकार उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है.''


गुलाब देवी संभल के चंदौसी सीट से पांचवीं बार विधायक चुनी गई हैं. वो योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल की पांच महिला मंत्रियों में सबसे वरिष्ठ हैं. दलित समुदा से आने वाले गुलाब  देवी राजनीति में आने से पहले एक कॉलेज में राजनीति शास्त्र पढ़ाती थीं. उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वो बीजेपी की सभी सरकारों में मंत्री रह चुकी हैं. वो योगी आदित्यनाथ की पहली सरकार में भी मंत्री थीं. इसके बाद भी वो काफी लोप्रोफाइल रहती हैं और बीजेपी के मंच पर कम ही नजर आती हैं. 


नरेंद्र मोदी को कैसे बताया भगवान


मोदी को भगवान बताने वाला बयान गुलाब  देवी ने तब दिया जब उनसे उनके चुनाव क्षेत्र के दौरे पर अल्पसंख्यक समुदाय का प्रधानमंत्री बनाए जाने की विपक्ष की मांग को लेकर सवाल पूछा गया. उन्होंने कहा था, '' माननीय मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं. इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता. अगर वह चाहें तो जब तक उनका जीवन है, तब तक प्रधानमंत्री रहेंगे. पीएम पद से हटने वाले नहीं है. ना ही कोई दूसरा आने वाला है. वो अवतार हैं, भगवान के प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा गया है.''


ये भी पढ़ें


UP Politics: अब क्या करेंगे अखिलेश यादव? BSP के कारण बढ़ी सपा की टेंशन, मायावती के इस प्लान से हलचल तेज!