UP Government School Class 9 to 12 Students To Learn New Skills: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हाईस्कूल-इंटर तक की पढ़ाई करते ही छात्रों को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार (UP Government) ने कदम बढ़ा दिया है. इसके लिए सरकार ‘प्रवीण’ योजना लेकर आई है, जिसे लागू करने की दिशा में आने वाले दिनों में खासी तेजी देखने को मिलेगी. योगी सरकार (Yogi Government) का पूरा जोर रोजगार परक शिक्षा तथा कौशल विकास की योजनाओं पर है. शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास मिशन के साझा प्रयास से प्रदेश में एक अनोखी योजना की कल्पना की गई है.


क्या है इस योजना का उद्देश्य –


इस योजना का नाम प्रवीण रखा गया है, जिसमें कौशल विकास मिशन के सर्टिफिकेट कोर्सेस को माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई के समय में ही संचालित किया जा रहा है. इससे अगर कोई छात्र कक्षा 10 या कक्षा 12 के बाद पढ़ाई नहीं करता है तो भी उसके पास रोजगार के लिये एक सर्टिफाइड कौशल उपलब्ध होगा.


जॉब के लिए किया जाएगा तैयार -


प्रवीण योजना के अंतर्गत राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों में वोकेशनल ट्रेनिंग के माध्यम से जॉब रेडी स्किल्स डेवलप की जाएंगी. इसमें हर कार्यदिवस में स्कूल टाइम के दौरान में नि:शुल्क सर्टिफिकेशन कोर्स संचालित किया जाएगा. कौशल विकास मिशन के डायरेक्टर आंद्रा वामसी के अनुसार, सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को 11 विभिन्न ट्रेडों की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसमें आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ब्यूटी एंड वेलनेस, ओडीओपी, रिटेल, ऑटोमोबाइल सहित कई रोजगारपरक विषय शामिल हैं. ट्रेनिंग पूरी होने पर विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.


चुने गए हैं इतने स्कूल -


अधिकारी के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इसके लिये कुल 150 विद्यालयों को चुना गया है. इसमें प्रत्येक जिले में 2 स्कूलों का चयन होगा, जिसमें एक हायर सेकेंडरी ब्वॉयस स्कूल और एक हायर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल होगा. 2022-23 में सरकार का लक्ष्य कक्षा 9 से 12 तक के 21 हजार छात्र-छात्राओं को स्किल्ड बनाने का है.


माध्यमिक शिक्षा विभाग प्रवीण योजना के लिए इच्छुक विद्यार्थियों का चयन करेगा तथा उन्हें स्पेशल क्लास उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही कौशल विकास मिशन की ओर से ऐसे विद्यार्थियों की ट्रेनिंग से संबंधित खर्च वहन किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


UKPSC PCS Mains Exam 2022: उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम, पढ़ें अपडेट 


Sainik School Bharti 2022: सैनिक स्कूल, झांसी में शिक्षक समेत कई पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख के पहले कर दें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI