UP Private Colleges Fees To Be Fixed By Yogi Government: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में जल्द ही नया बदलाव आने वाला है. ये बदलाव शिक्षा के क्षेत्र से संबंधित है. योगी सरकार (Yogi Government) ने फैसला किया है कि अब प्राइवेट कॉलेजों की इन कोर्सेस की फीस सरकार द्वारा तय की जाएगी. इसके लिए एक समिति का गठन किया जाएगा और उसके प्रस्ताव के मुताबिक फीस तय होगी. इसके अंतर्गत योगी सरकार बीटेक, एमटेक, एमबीए, एमसीए, बी.फार्मा, एम.फार्मा सहित कई कोर्सेस की फीस तय करेगी. फिलहाल ये आदेश इस साल से लागू होगा और एक साल तक के लिए लागू रहेगा.


इतने दिनों के अंदर कर सकते हैं आपत्ति -


इस पर प्राइवेट कॉलेज (UP Private Colleges) अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. अगर 30 दिनों के अंदर वे आपत्ति करते हैं तो उस पर विचार किया जाएगा लेकिन समय सीमा निकलने के बाद इस पर विचार नहीं होगा.


कॉलेजों को अपना विकल्प ऑनलाइन बताना होगा. वे इस फीस से सहमत हैं या असहमत उन्हें एक विकल्प चुनकर समय सीमा के अंदर अपना पक्ष रखना होगा. प्राइवेट कॉलेज टाइम का विशेष ध्यान दें.


कितनी होगी किस कोर्स की फीस –


समिति के प्रस्ताव के मुताबिक फीस का प्रारूप कुछ ऐसा तय किया गया है.


बीटेक की एक साल की फीस – 55 हजार रुपए


बी.फार्मा की फीस – 63,300 रुपए


बी.आर्क की फीस – 57,730 रुपए


बीएफए की फीस – 85,250 रुपए


बीएचएमसीटी की फीस – 70,000 रुपए


बीएफएडी की फीस – 85,250 रुपए


एमबीए की फीस – 59,700 रुपए


एमसीए की फीस – 50,000 रुपए


एमफार्मा की फीस – 68,750 रुपए


एम.आर्क की फीस – 57,500 रुपए


एमटेक की फीस – 57,500 रुपए


सभी बी वोकेशनल कोर्सेस की फीस – 26,900 रुपए


एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्सेस की फीस – 25,750 रुपए. 


यह भी पढ़ें:


Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई 


Mumbai Education News: मुंबई के कॉलेजों का बड़ा फैसला, रिजल्ट आने तक CBSE और ISC के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी सीटें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI