UP Secondary School Class 9 to 12 Stream Selection: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यहां के सेकेंडरी स्कूलों (UP Secondary Schools) में अब क्लास नौ से बारह तक स्ट्रीम चुनने की बाध्यता खत्म कर दी गई है. अब छात्र जिस विषय के साथ चाहें पढ़ाई कर सकते हैं और उन्हें वर्ग नहीं चुनना होगा. यानी आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस स्ट्रीम में से चुनाव नहीं करना होगा. हालांकि पढ़ाई पहले की ही तरह चार साल की ही होगी. ये कदम नई शिक्षा नीति (New Education Policy) के तहत उठाया गया है.


एनईपी के तहत बदले नियम -


प्रदेश में न्यू एजुकेशन पॉलिसी (NEP) लागू होना शुरू हो गई है. अभी कुछ जगहों पर ही नियम लागू किए गए हैं, ये उनमें से एक है. अब छात्र अपनी पसंद का विषय चुनकर उसमें अपना 100 प्रतिशत योगदान दे सकते हैं. प्रदेश में एनईपी को चरणवार लागू किया जा रहा है.


खत्म हुआ 10 + 2 पैटर्न –


इस बारे में सरकारी प्रवक्ता का कहना है कि नई नीति में शिक्षा के पूरे प्रारूप में ही बदलाव किया गया है. इसमें 10 + 2 पैटर्न को खत्म करके 5 + 3 + 3 + 4 पैटर्न को अपनाया गया है. इसके तहत पहले पांच साल में छात्रों को बेसिक्स सिखाए जाएंगे. इसमें प्री प्राइमरी के तीन साल और पहली और दूसरी क्लास के एक-एक साल शामिल हैं.


कम होगा किताबों का बोझ –


इससे बच्चों से किताबों का बोझ कम होगा यानी उनका बैग हल्का होगा. एनईपी का मकसद बच्चों पर से पढ़ाई के प्रेशर को कम करके खेलकूद सहित दूसरी एक्स्ट्रा क्यूरीकुलर एक्टीविटीज में उन्हें शामिल करना है. इससे बच्चों का स्वाभाविक विकास हो सकेगा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Police Constable: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा 2022 की आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड


Delhi Sports University Admissions 2022: दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, अब इस डेट तक करें अप्लाई