UPSSSC PET Exam 2022 New Dates: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक यूपीएसएसएससी पीईटी (UPSSSC PET Exam 2022) की तारीखों में बदलाव किया गया है. अब उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UP PET Exam 2022) की ये परीक्षा पुराने शेड्यूल पर आयोजित न होकर नये शेड्यूल पर आयोजित होगी. कमीशन द्वारा दी जानकारी के मुताबिक अब उत्तर प्रदेश प्रारंभिक योग्यता परीक्षा (UPSSSC PET 2022 Date) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर 2022 के दिन किया जाएगा. बता दें कि पहले एग्जाम 18 सितंबर 2022 के दिन आयोजित होना था.
इस वेबसाइट पर देखें नोटिस –
परीक्षा तारीखों में बदलाव के बाबत यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है. नोटिस देखने के लिए आप यूपीएसएसएससी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता ये है – upsssc.gov.in
क्या दिया है नोटिस में –
कमीशन द्वारा 6 अगस्त को जारी नोटिस के अनुसार आयोग की विज्ञापन संख्या-04, प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)-2022 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि यूपी पीईटी परीक्षा 2022 मूल रूप से 18 सितंबर, 2022 को आयोजित की जानी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब स्थगित कर दिया गया है. अब संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, पीईटी 2022 का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को किया जाएगा.
एडमिट कार्ड कब होंगे जारी –
बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे. लेटेस्ट अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. इस परीक्षा के माध्यम से यूपी के विभिन्न विभागों में ग्रुप सी पदों, लेखपाल, रजिस्ट्रार आदि पर भर्ती की जाती है. जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेते हैं वे यूपीएसएसएससी द्वारा निकाली जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं. इस परीक्षा का स्कोर रिजल्ट प्रकाशित होने की तारीख से एक साल तक मान्य रहता है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI