हैकर्स के एक समूह ने उत्तर प्रदेश में केएन मोदी फाउंडेशन के शैक्षणिक संस्थानों के डेटा को हैक कर लिया है. हैकर्स ने गाजियाबाद में डॉक्टर केएन मोदी फाउंडेशन के 12 कॉलेजों का डेटा हैक किया है. बदले में हैकर्स ने एक मिलियन डॉलर, भारतीय रकम में करीब 8 करोड़ रुपये मांगे हैं. ये रकम क्रिप्टो करेंसी में मांगी गई है. साथ ही हैकर्स ने धमकी दी है कि इस डाटा चोरी की जानकारी पुलिस को ना दें, वरना फिर से साइबर अटैक किया जाएगा.


मोदी फाउंडेशन के 12 कॉलेजों का डेटा हैक 


एसपी (ग्रामीण) गाज़ियाबाद ईरज राजा ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से पुलिस को संदीप कुमार यादव की ओर से शिकायत मिली है. अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि हैकर्स ने संस्थान के कंप्यूटरों से छात्रों और कर्मचारियों का डेटा चुराया है. बता दें कि डॉक्टर केएन मोदी फाउंडेशन के अधिकृत अधिकारी संदीप यादव ने मोदीनगर थाने में 6 सितंबर को FIR कराई.  इसके मुताबिक, डॉक्टर केएन मोदी फाउंडेशन शिक्षण संस्था के बैनर तले 4 ट्रस्ट और 8 कॉलेज संचालित हैं.


व्यक्तिगत जानकारी लीक होने से समस्या
संदीप यादव ने बताया कि शैक्षणिक संस्थान होने के कारण हमारे कम्प्यूटर सर्वर में छात्रों, कर्मचारियों की व्यक्तिगत जानकारी, बैंकिंग डेटा, वित्तीय लेखा-जोखा से संबंधित संपूर्ण रिकॉर्ड, अन्य डेटाबेस इलेक्ट्रॉनिक प्रारूप में रखा जाता है. डेटाबेस में छात्रों-कर्मचारियों की गोपनीय जानकारी होती है, इसलिए डेटा के गलत प्रयोग से समस्या हो सकती है.


फाउंडेशन की आईटी सेल से डेटा रिकवरी
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 507 और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, फाउंडेशन की आईटी सेल भी डेटा रिकवर करने में जुटी है. अब तक की जांच में यह पता चल पाया है कि लॉकबिट ब्लैक से डेटा हैक किया गया है.


यह भी पढ़ें: DU New Academic Session 2022: कब शुरू होगा दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया एकेडमिक सेशन और कब लांच होगा एडमिशन पोटर्ल? जानिए