UP National Highway Toll Collection: उत्तर प्रदेश के आवंला से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के एक सवाल का केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जवाब दिया है. बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने सवाल किया था कि यूपी में कितने किलोमीटर नेशनल हाईवे हैं और उस पर लगे टोल टैक्स से यूपी सरकार को कितनी कमाई होती है. अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूरी डिटेल के साथ बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के इस सवाल का जवाब दे दिया है. इस जानकारी का एक लेटर भी सामने आया है जिसके अनुसार यूपी से गुजरने वाले नेशनल हाईवे की दूरी 12,992 किमी है जो 89 नेशनल हाईवे की दूरी है.


पिछले तीन साल में 11524.64 करोड़ की हुई कमाई


वहीं इन हाईवे की कमाई की बात की जाए तो साल 2022-23 में इन नेशनल हाईवे के टोल टैक्स से यूपी सरकार ने 4811.24 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसके अलावा यूपी सरकार ने इन नेशनल हाईवे से साल 2020-21 में 3086.87 और साल 2021-22 में 3626.53 करोड़ रुपये की कमाई की है. जिसमें 81 नेशनल हाइवे शामिल हैं और पिछले तीन साल में यूपी सरकार ने इन हाइवे से 11524.64 करोड़ रुपये की कमाई की है. यूपी के इन नेशनल हाईवे में पीएफ- (Public Funded), बीओटी- (Built Operate Transfer), टीओटी- (Toll Operate Transfer), ओएमटी- (Operate Maintain Transfer) और एचएएम- (Hybrid Annuity Mode) शामिल हैं.


यूपी में नेशनल हाईवे के 81 टोल प्लाजा है शामिल


इन हाईवों के टोल की बात की जाए तो इनमें दखिना शेखपुर (टीओटी), इटौंजा (बीओटी), खैराबाद (बीओटी), बारा (पीएफ), असरोगा (पीएफ), अइनी (पीएफ), गुलालपुरवा ( पीएफ), दुलारपुर (पीएफ), बड़ागांव (पीएफ), नवाबगंज (ओएमटी), अहमदपुर (ओएमटी), रौनाही (ओएमटी), आसपुर टोल प्लाजा (एचएएम), तरवा देवा फी प्लाजा (एचएएम), टूंडला (बीओटी), गुरुऊ (बीओटी), बारोस (बीओटी), मडराक (बीओटी), रायभा (पीएफ), तमसाबाद (पीएफ), चौकड़ी (ओएमटी), मांडवा नगर (ओएमटी), तेंदुआ (ओएमटी), मुजैना हेतिम (ओएमटी), सलेमगढ़ (ओएमटी), शेरपुर चमरहा (बीओटी) सहित 81 टोल प्लाजा शामिल हैं.


Manipur Viral Video: क्या यही है रामराज्य का नंगा सच? मणिपुर मामले पर बोले सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य