UP Assembly Election 2022: प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पूर्व डायरेक्टर और बीजेपी के सरोजिनी नगर प्रत्याशी राजेश्वर सिंह इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस काम में उनकी बेटी राजलक्ष्मी भी उनका पूरा साथ दे रही हैं. राजलक्ष्मी अभी 12 साल की हैं और अपने पिता को जीत दिलाने के लिए चुनावी मैदान में उतर गई हैं.


राजेश्वर सिंह पहले बीजेपी के टिकट पर लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, आज उनकी बेटी ने उनके साथ मिलकर कई गांवों का दौरा किया और अपने पिता के लिए कीमती वोट मांगे. उन्होंने लोगों से अपने पिता के पक्ष में वोट देने की अपील भी की. अपने पिता का समर्थन करते हुए राजलक्ष्मी ने कहा कि उनके पापा हर किसी का सपोर्ट करते हैं. ऐसे में जो भी उनके सामने अपनी परेशानी लेकर आएगा, उनके पापा उसे जरूर हल करेंगे. बता दें कि राजेश्वर सिंह की जीत के लिए उनके परिवार के अन्य सदस्य भी लोगों को वोट देने की अपील कर रहे हैं.


जानिए कौन हैं राजेश्वर सिंह


राजेश्वर सिंह ने 10 साल उत्तर प्रदेश पुलिस और 14 साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में सेवा दी है. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान 2-जी स्पैक्ट्रम आवंटन घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर डील, एयरसेल मैक्सिस घोटाला, आम्रपाली घोटाला, नोएडा पोंजी स्कीम घोटाला और गोमती रिवरफ्रंट घोटाला जैसे कई हाईप्रोफाइल मामलों की जांच की है. बता दें कि राजेश्‍वर सिंह 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं. वह यूपी की राजधानी लखनऊ में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात थे. उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता था. हालांकि, 2009 में राजेश्वर सिंह प्रतिनियुक्ति पर ईडी में चले गए.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: पीएम के 'दो लड़कों' वाले बयान पर Akhilesh Yadav का जवाब, कहा- झूठ भी शरमाकर, पिछले.


UP Election: पहले चरण का चुनाव अहम क्यों? कौन बनेगा पश्चिमी यूपी का सिकंदर?