UP Assembly Election 2022: मेरठ में सात दिसंबर को होने वाली सपा की परिवर्तन रैली को सफल बनाने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल बागपत पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बीजेपी का 2014 व 2019 का झूठ साल 2022 में चलने वाला नहीं है. सरकार हम बनाएंगे और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लाएंगे और फसलों का लाभकारी मूल्य देंगे. कौन कितनी सीट लड़ेगा? यह हमारा नेतृत्व तय करेगा. सात दिसंबर को किसान और नौजवानों की परेशानी को लेकर मेरठ में बड़ी रैली होनी है.


सब मिलकर लड़ेंगे और परिवर्तन लाएंगे
नरेश उत्तम पटेल ने यह भी कहा कि छोटे-छोटे दल सपा के साथ हैं, सब मिलकर लड़ेंगे तब परिवर्तन होगा बड़े दलों से गठबंधन का अनुभव ठीक नहीं रहा. उधर, प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत के दौरान सपा के दो गुटों के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और हंगामा के बाद नौबत हाथापाई तक आ गई, जिसे प्रदेश अध्यक्ष ने यह कहकर टाल दिया कि कार्यकर्ताओं में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. सभी लोग जोश में नारे लगा रहे थे नारे में हो सकता है कि हमें लोगों का धक्का लग गया नेताओं व कार्यकर्ताओं में किसी तरह की भी कोई गुटबाजी नहीं है.


2022 में बीजेपी का झूठ चलने वाला नहीं है
सपा नेता नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि साल 2022 में पता चल जाएगा भारतीय जनता पार्टी को, अब उनका झूठ चलने वाला नहीं है. 2014 में और 2019 में वह झूठ चल गया, लेकिन अब जनता पूरी तरीके से जान चुकी है कि बीजेपी ने धोखा दिया है किसानों की फसलों का मूल्य सही नहीं दिया. कहा था कि हम स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लाएंगे किसानों की फसलों का लाभकारी मूल्य देंगे लागत से जुड़ा देने महंगाई बढ़ाकर के किसानों और परेशान कर दिया है. किसान एमएसपी की गारंटी चाहता है जो न्यूनतम मूल्य भारत सरकार घोषित करती है. किसान उसी की तो मांग कर रहे हैं किसान एक साल से धरने पर बैठे हैं केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन पर बैठे हुए हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी किसानों की ओर ध्यान नहीं दे रही है समाजवादी पार्टी की सरकार आने के बाद निश्चित रूप से हम सरकार में आएंगे और एमएसपी पर गारंटी कानून भी बनाएंगे किसानों को गारंटी भी देंगे सभी किसानों को न्यूनतम भारत सरकार जो भी तय करती है वह सभी किसानों को मिलना चाहिए.


सीट बंटवारे को लेकर नेतृत्व लेगा निर्णय
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गठबंधन में कौन कितनी सीट लड़ेगा कौन सी सीट, कौन सा दल को मिलेगा. यह हमारा नेतृत्व तय कर लेगा और आपके सामने हम लोग पेश करेंगे. केंद्रीय नेतृत्व ही हमारा गठबंधन को तय करता है और गठबंधन में किसको कितनी सीट मिली यह भी नेतृत्व ही तय करता है चुनाव की घोषणा से पहले ही सीटों की घोषणा कर दी जाएगी. बहुत शीघ्र ही घोषणा होगी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी अभी थोड़े दिन पहले भी घोषणा की थी कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का गठबंधन हो गया है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: केशव मौर्य के 'लुंगी-टोपी' वाले बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार, जानें क्या कहा


UP Election 2022: बेबी रानी मौर्य बोलीं- बीजेपी के साथ लोग उत्साह में जुड़ रहे हैं, उनकी बात सुननी पड़ेगी