UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी (BJP) सांसद रवि किशन शुक्ला (Ravi Kishan) के गाए गए गीत 'यूपी में सब बा पार्ट-1' (UP Mein Sab Ba) पूरे देश में चर्चा का विषय रहा है. यू-ट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से 'यूपी में सब बा' का बखान तरह-तरह से अपनी-अपनी भाषा में लोगों ने किया और लोगों की प्रतिभाएं भी सामने आई है. अब 'यूपी में सब बा पार्ट- 2' गाना भी आ गया है और इसे सांसद रवि किशन ने अपनी आवाज में गाया है. होली के रंग से सराबोर यह गीत खूब धूम मचा रहा है.


'यूपी में सब बा पार्ट-2' के टीजर को 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस पर सांसद रवि किशन ने कहा कि ये प्रमाण है कि उत्तर प्रदेश में फिर योगी सरकार बन रही है. भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में जनता के बीच जबरदस्त उत्साह है. रवि किशन ने कहा 'यूपी में सब बा पार्ट-2' होली टीजर को पूरे देश में खूब पसंद किया गया है. एक दिन में 3 मिलियन लोगों तक उनकी आवाज पसंद की गई है. उन्होंने कहा कि 'यूपी में सब बा, आएगी बीजेपी ही' पूरा गाना जल्द उपलब्ध होगा.


कल्पना के विपरीत हुए विकास के काम: रवि किशन


रवि किशन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश की जनता को विकास और राष्ट्रवाद के क्षेत्र में कल्पना के विपरीत कार्य देखने को मिल रहे हैं. जनता पुनः भाजपा और योगी सरकार को उत्तर प्रदेश में लाने के लिए तैयार है. रवि किशन ने कहा कि पूर्व की सरकारों में विकास नहीं हुआ. लोग जनता में झूठा विकास गिनाते रहे हैं. आज भाजपा के शासनकाल में विकास के कार्य को विपक्ष भी गिना रहा है. रवि किशन ने कहा कि मेरे होली गीत 'यूपी में सब बा पार्ट-2' को लाखों लोगों के इतना सारा प्यार के लिए 'हम रवि किशन चाहब ई प्यार योगी महाराज और भाजपा के प्रति लूटा दी जा, जिससे वे फिर मुख्यमंत्री बनें और भाजपा की सरकार बने.'


ये भी पढ़ें-


UP Election: दूसरे चरण में Asaduddin Owaisi ने लगाया पूरा जोर, इन जिलों में मुस्लिम वोटर करते हैं हार-जीत का फैसला


UP Election 2022: विधानसभा चुनाव प्रचार के अनोखे रंग, उरई में लोगों ने सपा प्रत्याशी को इस चीज से तौला