UP Election 2022: गौतमबुद्ध नगर में विधानसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशी की अंतिम सूची फाइनल हो गई. नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद जिला निर्वाचन विभाग ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिया. तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 39 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें नोएडा से 13, दादरी से 14 व जेवर से 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
नोएडा, दादरी व जेवर सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट
नोएडा, दादरी व जेवर सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. नोएडा से बसपा के प्रत्याशी कृपाराम शर्मा, भाजपा के प्रत्याशी पंकज सिंह, कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक, सपा के प्रत्याशी सुनील चौधरी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी आशीष शर्मा, लिबरल पार्टी आफ इंडिया के प्रत्याशी ध्रुव अग्रवाल, राष्ट्रीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीतीश, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पंकज अवाना, विजय भारत पार्टी के प्रत्याशी बिजेंद्र सिंह, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी सत्य के प्रत्याशी रोहित, निर्दलीय प्रत्याशी येशु सिंह, समेंद्र व सौरभ गोयल चुनाव मैदान में हैं.
दादरी से भाजपा के प्रत्याशी तेजपाल सिंह नागर, कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक कुमार भाटी चोटीवाला, बसपा के प्रत्याशी मनबीर सिंह, सपा के प्रत्याशी राजकुमार भाटी, मिहिर सेना के प्रत्याशी चमन सिंह, सर्व समाज पार्टी के प्रत्याशी जगदीश सिंह, सुभाष वादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राघवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, बहुजन आंदोलन पार्टी के प्रत्याशी विनय नागर, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजय, शिवसेना के प्रत्याशी हेमंत शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी अन्नु खान, अमित बैसोया, त्रिलोचन नारायण सिंह, संजय कुमार शर्मा हैं.
जेवर से आरएलडी के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना, भाजपा के प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह, बसपा के प्रत्याशी नरेंद्र कुमार, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज, सर्व समाज पार्टी की प्रत्याशी नीरू वालिया, आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी पूनम, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी त्रिलोक चंद शर्मा, धनीराम, विजय, वीर सिंह व सुनील गौतम हैं.
किसी भी प्रत्याशी ने नाम नहीं लिया वापस
जिला निर्वाचन विभाग को उम्मीद थी कि कुछ प्रत्याशी नाम वापस लेंगे, लेकिन एक भी प्रत्याशी ने चुनाव मैदान से कदम पीछे नहीं खींचा. सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी हो गया. प्रत्याशी चप्पल, कैंची, तीर कमान सहित अन्य चुनाव चिह्न पर वोट मांगेंगे.
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: रामपुर में चढ़ा सियासी पारा, नवाब खानदान से होगा आजम खान का मुकाबला