UP Assembly Election 2022:  यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली हैं, आने वाले कुछ दिनों में यहां चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता हैं. चुनाव आयोग (Election Commission) लगातार राज्य की सियासी सरगर्मियों पर नजर बनाए हुए हैं. इस बीच बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने पूरे प्रदेश में मतदाताओं की सूची जारी कर दी हैं. इस बार कुल 50.80 लाख मतदाता बढ़ गए हैं, जिनमें गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) में करीब 4.12 लाख वोटर्स की बढ़ोतरी हुई हैं. यानी इस साल 28.99 लाख मतदाता इस जिले 5 विधायकों के लिए मतदान करेंगे.

 

गाजियाबाद जिले में बढ़े 4.12 मतदाता

 

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण अभियान पूरा होने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुधवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया. जिसके मुताबिक गाजियाबाद में इस बार 412819 ज्यादा मतदाताओं के नाम नई सूची में जोड़े गए हैं. इस जिले में पांच विधानसभा सीट आती हैं इनमें गाजियाबाद, साहिबाबाद, लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर विधानसभा सीट हैं. साहिबाबाद जिले की सबसे बड़ी विधानसभा सीट हैं. जिसमें मतदाताओं की संख्या बढ़कर 10.12 लाख हो गई है.वहीं, औसत के हिसाब से सबसे ज्यादा 3.72 फीसदी मतदाता लोनी विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं. 

 

एक महीने तक चला मतदाता पुनरीक्षण अभियान

 

साल 2017 में जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 24,86,665 मतदाता थे.18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं को भी मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया हैं. दरअसल मतदाता पुनरीक्षण अभियान को करीब एक महीने तक चलाया गया था जिसमें जहां एक ओर नए मतदाताओं के नाम शामिल किए गए तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे मतदाताओं का नाम लिस्ट से बाहर कर दिया गया जो या तो किसी वजह से इस क्षेत्र से शिफ्ट हो गए हैं या फिर उनका निधन हो गया है. 

 

इससे पहले बुधवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉनफ्रेंस करते हुए बताया था कि यूपी में इस बार करीब 50.80 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं. इनमें 2392258 पुरुष मतदाता, 2886988 महिला वोटर और 1636  थर्ड जेंडर मतदाता हैं.