UP 7th Phase Election: यूपी की चुनावी जंग में बस एक चरण का मतदान बाकी है, जिसके लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है. इस बीच सभी पार्टियां पूरी ताकत से प्रचार में जुटी हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिन से काशी में डटे हैं. कल पीएम में वाराणसी (Varanasi) में रोड शो किया. आज भी पीएम मोदी वाराणसी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें कि चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की 54 सीटों में से चकिया, राबर्ट्सगंज व दुद्दी पर शाम 4 बजे और बाकी 51 सीटों पर शाम 6 बजे प्रचार समाप्त हो जाएगा.


अन्य दलों ने भी झोकी ताकत


पीएम मोदी ने जहां कल मेगा रोड शो किया, वहीं कल ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बड़ा शो कर अपना ताकत का अहसास कराया. बसपा सुप्रीमो मायावती भी अंतिम चरण में प्रचार के लिए जोश के साथ लगी हुई हैं. चूंकि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है इसलिए सभी नेता वोट जुटाने में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. इसी के चलते आखिरी चरण में सभी दल पूरे जोश से जुटे हैं.


Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटीं ग्राम प्रधान वैशाली यादव ने कहा- 'एक बेटी पढ़ रही तो इतना हंगामा क्यों?'


कल पीएम ने किया रोड शो


बीते दिन काशी की सड़कों पर पीएम मोदी ने करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इसकी शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त हुई. पीएम के स्वागत के लिए भारी संख्या में उनके समर्थक वहां मौजूद रहे. पीएम मोदी के रोड शो में बीजेपी समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा. पीएम ने भी हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया. पीएम मोदी ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. सरदार पटेल चौराहे से पीएम मोदी का रोड शो शुरू हुआ.


टी-स्टाल पर ली चाय की चुस्कियां


प्रधानमंत्री ने रोड शो के दौरान एक चाय के स्टॉल पर जाकर चाय की चुस्कियां भी लीं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अपना रोड शो खत्म करते हुए विक्ट्री का इशारा किया. उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. खास बात यह रही कि पीएम मोदी के रोड शो में मुस्लिम समुदाय के लोग भी काफी उत्साहित नजर आए. वहीं पीएम के इस रोड शो में उमड़े जनसैलाब से बीजेपी काफी उत्साहित दिखाई दे रही है.


Russia Ukraine War: यूक्रेन से घर लौटी मुज़फ्फरनगर की छात्रा ने सुनाई आपबीती, कहा- कई घंटे तक भीषण सर्दी में खड़े रहना पड़ा