UP Election 2022: हरदोई जिले में विधानसभा चुनाव में खुराफातियों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है. चुनाव में गड़बड़ी की आशंका पर लगभग 90 हजार लोगों के खिलाफ पाबंद करने की कार्रवाई की गई है और लगभग 600 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.


23 फरवरी को हरदोई में होगा मतदान
हरदोई में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 तीसरे चरण में 23 फरवरी मतदान होगा. मतदान को देखते हुए अराजक तत्व किसी भी तरह के अराजकता न फैला सके इसको लेकर हरदोई पुलिस विभाग द्वारा लगातार बड़ी संख्या में लोगों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की कार्रवाई का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि पुलिस ने अबतक लगभग 90 हजार लोगों को 107/16 के तहत पाबंद किया है. इसके अलावा पुलिस ने 600 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है.


आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि हरदोई जिले में चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस निरोधात्मक कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी और असलाह लेकर जाने वालों की धरपकड़ की जा रही है. पुलिस ने चुनाव में 90 हजार लोगों को पाबंद करने के लिए चिह्नित किया और 107/116 की कार्यवाई की गई है एसपी ने बताया कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. जिले में विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार मुस्तैदी से कार्रवाई कर रही है. पुलिस द्वारा जिले के 8 विधानसभाओं के 2 हजार मतदान केंद्र पर नजर रखी जा रही है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: पहले चरण के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन, संगीत सोम सहित इन दिग्गजों की साख रहेगी दांव पर


Etah News: खुदाई में मिले गुप्तकालीन मंदिरों के अवशेष, बुजुर्गों का दावा- यहां सोने, चांदी, हीरे, जवाहरात का दबा हुआ है बड़ा खजाना