UP Election 2022: हापुड़ के धौलाना विधानसभा और गढ़ विधानसभा पहुंचे AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपने पार्टी और उम्मीदवारों के लिए जमकर प्रचार किया. उन्होंने डोर टू डोर प्रचार किया जिसमें उमड़ी हजारों की भीड़ ने हिस्सा लिया. हालांकि ओवैसी के इस डोर टू डोर कैपेनिंग में कोविड-19 प्रोटोकॉल, आचार संहिता धज्जियां उड़ा दी गई. वहीं प्रचार के दौरान एक बड़ा हादसा भी हुआ.


दरअसल, एक युवक इस प्रचार प्रसार में करंट लगने से घायल हो गया. ओवैसी को देखने के लिए ट्रक पर चढ़ा युवक हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. जहां वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और झुलस गया. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.




ओवैसी के समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा से प्रत्याशी फुरकान चौधरी के लिए प्रचार प्रसार एवं मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क करने के लिये आए कार्यकर्ताओं मैं से एक 11 हज़ार की बिजली की लाइन की चपेट में आने से एक कार्यकर्ता झुलसा.  आनन-फानन में उसको हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती. असदुद्दीन ओवैसी के पहुंचने से पहले ही समर्थकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया.


हजारों की संख्या में भीड़ जमा हुई. लेकिन कार्यकर्ता और समर्थक कोविड-19 और आचार संहिता की गाइडलाइन को भी भूल गये. पुलिस प्रशासन के कहने के बावजूद भी समर्थक और कार्यकर्ता हाय हुल्ला करने से बाज नहीं आये. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में इस बार AIMIM पहली बार चुनाव लड़ रही है. पर जिस तरह से उनके रैलियों में भीड़ आ रही है उसे देखते हुए इस बार ओवैसी की पार्टी कड़ी टक्कर अपने विरोधियों को दे सकती है.


यह भी पढ़ें:


UP Election 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल रैली में लाखों लोग ने की शिरकत, सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता हुए शामिल


UP Election 2022: मुरादाबाद की छह सीटों पर बीजेपी के खिलाफ सभी पार्टियों के मुस्लिम प्रत्याशी, जानिए किस सीट पर कौन है उम्मीदवार