UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 में अब चंद  महीने बचे हैं. ऐसे में जहां सभी पार्टियां जोरों-शोरों के साथ चुनावी तैयारी में जुट चुकी है तो वहीं नेताओं के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीते दिन एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सीएम योगी को ‘बाबा’ कहकर संबोधित किया तो वहीं सीएम योगी ने भी पलटवार करते हुए अखिलेश को बबुआ कह डाला.


अखिलेश यादव ने कहा था कि बाबा सीएम को नहीं लड़ना चाहिए चुनाव


दरअसल अखिलेश यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने के बयान पर तंज कसते हुए कहा था कि, “ बाबा सीएम को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, वो जा रहे हैं, जाने वाले से क्या लेना-देना.” वहीं अखिलेश यादव ने अपने विधानसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि, “ यह पार्टी तय करेगी कि मुझे चुनाव लड़ना है या नहीं, यदि हम चुनावी मैदान में हैं तो चुनाव से पीछे कैसे हट सकते हैं.” इस दौरान अखिलेश ने जिन्ना वाले अपने बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों को किताबें फिर से पढ़नी चाहिए.


सीएम योगी ने अखिलेश के गृह जिले इटावा में बबुआ कहकर तंज कसा.


वहीं अखिलेश यादव द्वारा ‘बाबा’ कहकर संबोधित किए जाने पर सीएम योगी ने भी उनके गृह जिले इटावा में ‘बबुआ’ कहकर तंज कसा. सीएम योगी ने कहा कि, “ मैं यहां कोरोना के दौरान 2 बार आया हूं, लेकिन दूसरी पार्टियां संकट के समय होम आइसोलेशन में थी. उन्हें चुनाव के दौरान भी घर पर ही रहना चाहिए. जनता को इनको इसी तरीके से जवाब देना चाहिए. उन्हें कहिए कि ‘बबुआ’ ये ट्विटर ही वोट भी दे देगा.”






 


सीएम योगी ने इटावा में 475 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी शनिवार को अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में करीब 475 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने आए थे. उन्होंने जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया उनमें इटावा की सेंट्रल जेल भी शामिल है. इसी दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में कब्रिस्तान और जिन्ना का भी जिक्र किया. उन्होंने अखिलेश यादव और सुहेलदेव समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पैसे कब्रिस्तान की दीवार बनाने में खर्च होते थे, अब विकास कार्यो में खर्च होते हैं. कोई माफिया का हिमायती है तो कोई जिन्ना को अपना आदर्श बता रहा है.”


ये भी पढ़ें


Petrol-Diesel Price: जानें, अभी किस राज्य में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल?


Chhath Pooja 2021: कल से होगी छठ पूजा की शुरुआत, ‘नहाय-खाय’ के साथ शुरू होगा त्योहार, यहां जानें पूजा से संबंधित अहम जानकारियां