UP Election 2022: AAP नेता संजय सिंह का आरोप, 'बीजेपी नेता करते हैं चंदा चोरी, जेल में डालना चाहिए'
UP Elections: शामली में आम आदमी पार्टी द्वारा आज तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर के नाम पर चंदा चोरी कर रहे हैं.
UP Assembly Election 2022: जनपद शामली में आम आदमी पार्टी द्वारा आज तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली गई. राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आम आदमी शामली विधानसभा से विजेंद्र मलिक और कार्यकर्ताओं द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया. संजय सिंह ने बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला. उन्होंने कही कि बीजेपी नेताओं को जेल में डाल देना चाहिए. बीजेपी के नेता चंदा चोरी करते हैं.
संजय सिंह ने कहा कि देश में आम आदमी पार्टी तिरंगा यात्रा निकल रही है. आज शामली में विजेंद्र मलिक, अरविंद देसवाल, अंकित शर्मा अब तक कैंडिडेट घोषित हो चुके हैं. प्रभारी प्रत्याशी घोषित हो चुके अशोक कमांडो यहां के प्रभारी हैं. उन्होंने आज की यात्रा के आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
संजय सिंह ने किया ये बड़ा दावा
संजय सिंह ने कहा कि 300 यूनिट तक बिजली फ्री, सबको पुराने बिजली का बिल बकाया माफ, 24 घंटे बिजली, यह बिजली को लेकर ऐलान है. 10 लाख नौकरियां हर साल और पांच हजार बेरोजगारी भत्ता. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और पूरा देश एक बड़े बदलाव के लिए तैयार हो रहा है. उत्तर प्रदेश की भी जनता सड़ी गली राजनीति से मुक्ति होना चाहती है और अपनी तरक्की और विकास के लिए आम आदमी पार्टी को वोट देगी, ऐसा मेरा पूरा विश्वास है.
बीजेपी पर लगाए ये आरोप
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मंदिर के नाम पर चंदा चोरी कर रहे हैं. बीजेपी को क्या बोलने का हक है? भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने दो करोड़ की जमीन साढ़े 16 करोड़ में खरीदी. बीजेपी नेताओं को तो जेल में डालना चाहिए. जो लोग चंदा चोरी कर रहे हैं, वह दूसरों की भक्ति पर कैसे सवाल उठा सकते हैं. बीजेपी और ओवैसी की पार्टी दोनों मिलकर खेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश की जनता सब कुछ समझ चुकी है.
ये भी पढ़ें-