UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने सपा की लाल टोपी पर तंज कसा. पीएम के इस बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है. आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान का पलटवार किया है. 


काली टोपी वालों का दिल काला- संजय सिंह
संजय सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी की काली टोपी पहने हुए फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, "मोदी जी काली टोपी वालों का दिल और दिमाग दोनों काला होता है." दरअसल संजय सिंह ने आरएसएस की टोपी के जरिए पीएम पर तंज कसा है. 



अखिलेश यादव ने किया था पलटवार
इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी पीएम मोदी के लाल टोपी वाले बयान का पलटवार किया था. उन्होंने ट्वीट किया, ''बीजेपी के लिए ‘रेड अलर्ट’ है महंगाई का, बेरोजगारी-बेकारी का, किसान-मजदूर की बदहाली का, हाथरस, लखीमपुर, महिला व युवा उत्पीड़न का, बर्बाद शिक्षा व्यवस्था, व्यापार व स्वास्थ्य सेवाओं का और ‘लाल टोपी’ का क्योंकि वही इस बार बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी. लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा.'' 


पीएम ने किया था लाल टोपी पर कटाक्ष
गौरतलब है कि गोरखपुर में एम्स और खाद कारखाने के लोकार्पण के दौरान समाजवादी पार्टी की लाल टोपी पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था उत्तर प्रदेश को लाल टोपी वालों से खतरा है. उनके इस बयान पर विपक्षी दल पलटवार कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


PM मोदी के 'लाल टोपी' वाले बयान पर अखिलेश ने दिया जवाब, कहा- 'लाल का इंकलाब होगा, बाइस में बदलाव होगा'


UP Elections 2022: बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, सपा को बताया 'रावण सेना'