UP Assembly Election 2022: संजय सिंह ने कहा है कि राजनीति की गंदगी पर झाड़ू चलाने के लिए 'आप' 403 सीट पर चुनाव लड़ेगी. आज अरविंद जी 150 उम्मीदवारों की सूची जारी कर रहे हैं. इस लिस्ट में डॉक्टर, इंजीनियर, बीएड समेत कई डिग्री धारकों का नाम शामिल है. अब उत्तर प्रदेश की जनता पर है कि किस तरह का उम्मीदवार चुनकर लखनऊ भेजे. टिकट बांटते समय सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है.
'आप' का घोषणा पत्र है गारंटी पत्र- संजय सिंह
उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोलते कहा कि जब युवा नौकरी मांगने निकला तो उसे गालियां मिली. उत्तर प्रदेश में एक मंत्री का बेटा किसान और पत्रकार को कुचलकर मार देता है लेकिन मंत्री पर कार्रवाई नहीं हो रही. फसल मूल्य देने की बात पर किसानों की फसल का क्या मिला सब जानते हैं और जब किसान अपने हकों के लिए सड़कों पर उतरा तो गुंडा मवाली हो गया. हमने जनता से पूछकर ही अपना घोषणा पत्र जारी किया है और घोषणा पत्र को गारंटी पत्र कह सकते हैं. हमने जो वादा किया है अगर जनता ने मौका दिया तो हम 100 फीसदी पूरा करेंगे. पहली लिस्ट में 8 महिलाओं को शामिल किया गया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर अवसरवादी होने का आरोप
पिछड़ों और दलितों की उपेक्षा की बात स्वामी प्रसाद मौर्य कर रहे हैं जबकि ये मुद्दा 94 साल पुराना है. इसमें नई बात क्या है आपको जब पता था कि दलितों, पिछड़ों की उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी करती है तो आप उस पार्टी में शामिल होने क्यों गए. आज जब चुनाव सामने आ गया तब आपको दलित पिछडों की याद आ रही है. मंत्री रहते उन्होंने दलितों और पिछड़ों के लिए क्यों नहीं आवाज उठाई. पिछड़ों और दलितों का अपमान बीजेपी पहले से करती आ रही है फिर आप उस पार्टी में क्यों गए. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा कि अभी नहीं तय किया गया है. मुख्यमंत्री का चेहरा वक्त आने पर तय होगा.
उन्होंने कहा कि हम चुनाव में जनता के मुद्दों पर जा रहे लेकिन लोग मुद्रा पर जा रहे हैं. बीजेपी, सपा बसपा सभी सत्ता में रह चुके हैं लेकिन किसी ने यूनिट बिजली फ्री नहीं दी लेकिन जब आप ने कहा तब सब फ्री का राग अलाप रहे. संजय सिंह ने सलाह दी कि कोरोना पर चुनाव आयोग के निर्णय का सम्मान सभी दलों को करना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परक तंज कसते हुए कहा कि पहले अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे थे लेकिन कहीं ना कहीं शीर्ष नेतृत्व जानता है कि राम मंदिर के नाम पर चंदा चोरी के आरोप से मुख्यमंत्री चुनाव हार न जाएं इसलिए गोरखपुर से लड़ाया जा रहा है.
UP Election 2022: समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले लोग दंगा करते हैं- अनुराग ठाकुर का बड़ा आरोप
AIIMS भुवनेश्वर में फूटा कोरोना बम, स्टाफ समेत 250 डॉक्टर संक्रमित, कल से बंद रहेगी OPD