UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने 33 प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में एक पूर्व आईएएस, दो पीएचडी, 9 पोस्ट ग्रेजुएट और 13 ग्रेजुएट उम्मीदवार शामिल हैं.


आम आदमी पार्टी ने आगरा से नाजिर खान, अलीगढ़ से हरिओम, अमरोहा से इस्लाम सैफी, बलिया से अजय राय मुन्ना, फरुखाबाद से प्रशांत कुमार को उम्मीदवार बनाया है. इससे पहले पार्टी ने वीरपाल सिंह जो हापुड़ से, जीवन लाल जाटव को मथुरा के बलदेव विधानसभा से, मेरठ के हस्तिनापुर से अनमोल को उम्मीदवार बनाया था. 



आप ने इन इन दिग्गजों को भी बनाया उम्मीदवार


आम आदमी पार्टी ने आगरा के इतमादपुर सीट पर सुमित जाटव (सुमित सिंह राण), आगरा के खेरागढ़ से बनवारी लाल शर्मा, अलीगढ़ के बरौली से सुनीता शर्मा, अलीगढ़ के छर्रा से सुशील कुमार बघेल, अलीगढ़ के कोल से मनोज शर्मा, बुलंदशहर से अनूपशहर में हरेन्द्र सिंह, बुलंदशहर के सिकन्दाबाद से जगबीर सिंह प्रधान, गाजियाबाद से ललित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया था. मेरठ के सरधाना से संजय गुप्ता, मेरठ के सिवालखास से कुलदीप उर्फ कल्याण गौतम, मुजफ्फरनगर से चरथावल सीट से यावर रौशन, मुजफ्फरनगर के खटौली से फिरदौस खान, मुजफ्फरनगर की सीट से आभा शर्मा और शामली के कैराना से अमित शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगरा दौरा आज, 40 सीटों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र


Gold-Silver Price Today: आज सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए दिल्ली और यूपी में आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का ताजा रेट