UP Assembly Election 2022: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. आप ने सात चरणों में होने वाले यूपी चुनाव के लिए 150 नामों की घोषणा की है. वहीं चरण एक से तीन के उम्मीदवारों को पूरी लिस्ट मंगलवार को जारी की जाएगी. खास बात ये कि आम आदमी पार्टी ने यूपी चुनाव के लिए शिक्षित उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. 


आप ने इस बार शिक्षित लोगों को बनाया है उम्मीदवार


पार्टी सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि आप ने शिक्षित उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित किया है, घोषित उम्मीदवारों में से लगभग 70% 45 वर्ष से कम उम्र के हैं. उन्होंने कहा कि “सूची में आठ पीएचडी, चार डॉक्टर, 38 पोस्ट ग्रेजुएट, 39 ग्रेजुएट, आठ बीएड डिग्री, छह डिप्लोमा, आठ एमबीए और सात इंजीनियर शामिल हैं. इनका चयन पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय नेतृत्व ने संयुक्त रूप से किया है. हमें साफ-सुथरी छवि वाले और लोगों के लिए काम करने की इच्छा रखने वाले लोगों की तलाश थी. यूपी ने सभी सरकारों में पूरी तरह से उपेक्षा की स्थिति ही देखी है और हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि दिल्ली में आप द्वारा किए गए काम को देखकर यूपी में भी हमें एक मौका दें. ”


गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई 150 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पिछड़ी जातियों के 55 प्रत्याशी, 31 दलित, 36 ब्राह्मण और 14 मुस्लिम शामिल हैं. वहीं पहली सूची में केवल आठ महिलाओं का प्रतिनिधित्व अपेक्षाकृत कम है.


आप द्वारा घोषित उम्मीदवारों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी भी बनाए गए थे


पार्टी के यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि अब घोषित उम्मीदवारों के नाम पहले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी के रूप में जारी किए गए थे. “हमने इस समझ के साथ प्रभारी बनाए थे कि जो लोग दी गई जिम्मेदारियों के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें उन निर्वाचन क्षेत्रों के उम्मीदवार नामित किया जाएगा. पिछले कई हफ्तों से, हम उनके काम का आकलन कर रहे हैं, समीक्षा कर रहे हैं कि क्या वे निर्देशों का पालन कर रहे हैं, अभियान चला रहे हैं और घर-घर जाकर दौरा कर रहे हैं. इसके आधार पर, और कुछ लोगों द्वारा चुनाव लड़ने से इनकार करने पर, लगभग 10% प्रभारी बदल दिए गए हैं, ”


आप यूपी विधानसभा की 403 सीटों पर लड़ रही है चुनाव


उन्होंने कहा कि पार्टी, जो सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, ने लखनऊ, आगरा, अयोध्या, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर नगर सहित अन्य सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नाम जारी किए हैं. वहीं पार्टी के एक सदस्य ने कहा, "हमारी लिस्ट में भले ही बहुत जाने-माने लोग न हों, लेकिन ये अपने क्षेत्रों में जाने-माने लोग हैं, जो पिछले कई महीनों से लगातार काम कर रहे हैं."


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: नोएडा में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर दर्ज हुई FIR, जानिए क्या है मामला


Noida Twin Towers: नोएडा में 'ट्विन टॉवर' को गिराएगी मुंबई की ये कंपनी, गिरा चुकी है दक्षिण अफ्रीका की ये बड़ी इमारत