UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. जहां एक तरफ सत्ता पक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार में हुए कार्य और अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी जन समस्याओं को लेकर सामने आ रहा है और चुनावी वादों के साथ समस्याओं को खत्म का दावा भी कर रहा है. ऐसे में 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हैं.


आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह समाजवादी के गढ़ रामपुर में हुंकार भरेंगे. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत रामपुर में करेंगे. आज शाम 7 बजे थाना गंज क्षेत्र के शुतर खाना चौराहे पर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांसद संजय सिंह शिरकत करेंगे और जनता से मुखातिब होते हुए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों के साथ जनता से रूबरू होंगे.


संजय सिंह द्वारा बड़ा एलान करने की बात कही जा रही है
इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला खान ने जनसमर्थन जुटाने के लिए खासा प्रचार भी किया है. कार्यक्रम के दिन और तारीख मुकर्रर करते हुए पंपलेट भी छपवाए गए हैं. कोशिश यही है के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों. छापे गए पंपलेट में उत्तर प्रदेश में रोजगार और बिजली की समस्या पर जोर देते हुए राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह द्वारा बड़ा एलान करने की बात भी कही जा रही है. देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी के गढ़ में आम आदमी पार्टी के सांसद कितना समर्थन जुटा पाते हैं. फिलहाल चुनावी माहौल में यह जनसभाएं जनता के लिए कितनी हितकारी होंगी यह तो चुनाव के बाद आने वाले फैसले पर ही निर्भर करता है. लेकिन फिर भी लोग इन चुनावी प्रस्तावों को सुनने के लिए हमेशा उत्सुक ही रहते हैं.


यह भी पढ़ें-


IT Raid: सपा नेताओं ने फर्जी कंपनियों से किया लेनदेन, 244 करोड़ की टैक्स चोरी खुली, छापेमारी में हवाला से लेनदेन की हुई पुष्टि


UP Chunav 2022: सपा नेता ने बीजेपी को घेरा, कहा- अल्लाह और मल्लाह ना चाहे तो बीजेपी को चुनाव में कोई नहीं बचा सकता